Saturday, 7 April 2018

// // Leave a Comment

How to Success in Exam: Exam Tips and Hint

मत लीजिए Exams का Stress बेहतर होगा Score और Result


देश भर में Exams का दौर है। कड़ी तैयारी के बीच अलग-अलग Exams में Students Stress का सामना भी कर रहे हैं। Fortis Healthcare के Survey के मुताबिक 70 Percent Students Exams में और उससे पहले के कुछ सप्ताहों में पूरी नींद नहीं लेते। इनमें से 18 Percent  मात्र तीन से पांच घंटों की नींद लेते हैं। हालांकि ऐसा करना उनकी Performance पर खराब असर डालता है। Experts के मुताबिक Exams में अच्छा Performance करने की चिंता और परिजनों की उम्मीदों पर खरा उतरने के Stress के कारण Students Exam Stress का शिकार होते हैं। Indian Medical Association के पूर्व President Dr. K.K. Agarwal की राय में हालांकि Examinations Future की Success को निर्धारित (Determined) करने में Important Role निभाती हैं। लेकिन इसके लिए जरूरत से ज्यादा Stress लेना काम को बिगाड़ सकता है। याद रखें Exams में Nervous होना सहज है, लेकिन जरूरी है कि इस दौरान इस संबंध में अपने Family और Friends से बात करें। छोटे Break लें। यहां तक कि Examinations खत्म होने के बाद Result तक उसी चिंता में न डूबे रहें। असल में अगर मजबूत तैयारी के साथ-साथ आप Stress Management भी करें तो Result कई गुना बेहतर होगा।
exam-success-hint-tips

Stress से बचने के लिए ऐसे बनाएं अपना Study Schedule

1. प्लान बनाएं (Make Plan)

Examinations Start हो गई हैं तो भी अपने साथ ज्यादा सख्ती न बरतें। इस वक्त के लिए आपके पास एक Short Plan होना चाहिए जो आपको Important Topics को दोहराने (Revision करने) में काम आएगा। यहां एक Fixed Timeline में ही आपको सफलता मिलेगी। जिन Topics को Cover नहीं कर पाए हैं उनके लिए परेशान (Upset) न हों, बल्कि उन्हें Strongबनाएं जिनके लिए आपने Good Preparation की है।

2. पढ़ाई के सोर्स में बदलाव (Changes in Learning Source)

कई बार लगातार एक ही साधन (Resources)  से पढ़ने पर बाेरियत होने लगती है। पढ़ाई के तरीकों में बदलाव के साथ-साथ स्त्रोत में भी बदलाव किया जा सकता है। Books और Note Books के अलावा आप Subject से Related Youtube Channel भी देख सकते हैं। इसके अलावा कई Websites Audio Lecture की सुविधा भी देती हैं। जिससे आपको सुनकर समझने में आसानी होती है।

3. स्टिकी नोट्स की मदद (Get Help From Sticky Notes)

कई Research में साबित हुआ है कि Students को खुद के लिखे Notes ज्यादा याद रहते हैं। इतना ही नहीं Colour Sticky Notes लिखे Formula भी देर तक याद रहते हैं। ऐसे में Sticky Notes पर Important Points और Formula लिखकर Study Table और दीवार (Wall) पर चिपका दें। यह याद रखने का सबसे असरदार (Effective)  तरीका है, जो आपके काम आएगा।

प्रजेंटेशन से मजबूत करें अपनी प्रैक्टिस (Strengthen Your Practice With Presentation)

जब भी किसी Topic की तैयारी करें तो उसकी Practice ऐसे Presentation के रूप में करें जैसे आप Exam Copy में लिखेंगे। आपके Questions के Answer में भी आपका Self-Confidence नजर आना चाहिए। जितना हो सके अपने Answers को Facts और Figures के साथ देने की कोशिश करें। इसके अलावा हर Point के साथ तर्क (Logic) भी दें। इस तरीके से आपको Best Score करने में मदद मिलेगी।

ये हैं तनाव की मुख्य वजहें (The Main Reasons For Stress)


  • कुछ ही दिनों में सालभर का पूरा Syllabus Revise करने की मशक्कत |
  • Exam में Best Performance की अनिश्चितता (Uncertainty) |
  • Family की उम्मीदों का दबाव और Friends से तुलना होने का डर |
  • Future में अच्छे College या Course में प्रवेश का मापदंड Good Marks होना।

तैयारी के तरीके में करें थोड़ा बदलाव (Make a Change In The Way Of Preparation)


  • एक बार में 45 Minute से ज्यादा न पढ़ें। 
  • हर Session के बीच पांच से दस मिनट का Brake जरूर लें। 
  • एक साथ बहुत सारे Topics को दिमाग में जमा न करें। सारे Hard Topics एक साथ न पढ़ें और न ही सभी Easy Topics एक साथ Cover करें। 
  • Keywords को Highlights करें, इससे आपके दिमाग में Picture बन जाएगी और Exam में Keyword याद अाने से पूरा Answer याद आ जाएगा। Flow Charts और Graphics की मदद लें। 

ये लक्षण न करें नजरअंदाज (Do Not Ignore These Symptoms)

शारीरिक लक्षण : Physical Symptoms

Heart Rate का बढ़ा हुआ होना, मांसपेशियों में हल्का Stress, अधिक पसीना आना, Nervousness, सिर भारी होना, मुंह का सूखना, Fatigue, भूख में कमी।

व्यवहार संबंधी लक्षण : (Behavioural Symptoms)

कामों को टालने की प्रवृत्ति (Tendency), लोगों से दूर रहना, छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आना, खुद का Care न करना, स्वयं को नुकसान पहुंचाना, रोने का मन होना, चिड़चिड़ापन (Irritability)। 

60% Students ने Health Survey में माना कि Examinations में वे सप्ताह (Week) का एक घंटा भी बाहर नहीं बिताते। 

86% ने माना कि Physical Activity के लिए 30 Minute का समय भी उनके पास नहीं होता। 


73% का मानना है कि Family के साथ बिताने के लिए उनके पास एक घंटा भी नहीं होता। 

मैं आशा करता हूँ कि आपको यह Post अच्छा लगा होगा | अगर आपको अच्छा लगे तो इसे अपने Facebook, Whatsaap, Google+, Twitter के माध्यम से अपने दोस्तों और अपने परिवार वालों के साथ जरुर  Shear करें |

Read More

Tuesday, 3 April 2018

// // 1 comment

Four Skills Needed for Success in Technology Jobs

Technology Job में Success के लिए जरूरी Four Skills


पिछले कुछ सालों में Technology Sector में बढ़ती Jobs की संख्या इस क्षेत्र की मजबूती की ओर इशारा कर रही है। ऐसे में यहां Careers शुरू करने वाले युवा पढ़ाई के साथ-साथ उन Skills के बारे में जानना चाहते हैं जो यहां उन्हें Success दिला सकती हैं। इन Skills में अक्सर Computer, Coding, Networking का जिक्र आता है। लेकिन Technology Job में Success होने के लिए अब इतना काफी नहीं है। यहां Hiring के दौरान Soft Skills भी Technical Skills जितनी महत्वपूर्ण होती हैं और कामयाबी में भी ये अहम भूमिका निभाती हैं। हाल में Technology Staffing Placement Company Harris Allied ने अपनी ताजा Research में उन चार महत्वपूर्ण Soft Skills  के बारे में बताया है जिनकी अब नौकरियों (Jobs) के बाजार में मांग बढ़ी है। 

First: Leadership Skills

Leadership Skills की खासतौर पर इस क्षेत्र की Jobs में मांग है। अगर आप में Leadership Quality है तो आपके यहां आगे बढ़ने की अच्छी संभावनाएं हैं। इन Skills में टीम को प्रोत्साहित करने, उन्हें Responsibilities सौंपने और विवादों (Controversies) को अासानी से Handle करने के गुण आप में होने चाहिए। 

four-skills-needed-success-technology-jobs

Second: Communication Skills

IT Department अब हर Company की ताकत (Strength) है जहां Technology के लिए Company की निर्भरता IT Team पर होती है। ऐसे में हर दिन अलग-अलग Department के कई लोगों से आपको बात करनी होती है। चूंकि वे Technology Background से नहीं होते ऐसे में उन्हें संबंधित चीजें समझा पाना मुश्किल होता है। यहां Communication Skills की अहमियत है ताकि आप जटिल बातें भी आसानी से समझा पाएं। 

Third: Problem Solving Skills

Technology Expert के रूप में आप में Problem Solving Skills का होना जरूरी है। हालांकि Companies हर थोड़े समय में New Technology Updates नहीं कर सकतीं लेकिन वे आपसे उम्मीद करती हैं कि आप उनकी मौजूदा Technical Problems का Solution निकालें ताकि कोई काम न रुके।

Four: Management Skills

Technology की पढ़ाई के दौरान कम ही College Management पढ़ाते हैं। जबकि इस क्षेत्र में जॉब की शुरुआत करते ही Management के महत्व का पता लगता है। असल में Companies अब ऐसे Professionals को पसंद कर रही हैं जो Technology Role के साथ Administrator और Managerial Role भी संभाल लें। साथ ही ज्यादातर Companies April के समय इन खूबियों को भी ध्यान में रखती हैं।



मैं आशा करता हूँ कि आपको यह Post अच्छा लगा होगा | अगर आपको अच्छा लगे तो इसे अपने  Facebook, Whatsaap, Google+, Twitter के माध्यम से अपने दोस्तों और अपने परिवार वालों के साथ जरुर  Shear करें |
Read More

Saturday, 31 March 2018

// // Leave a Comment

Become SEO Expert to Promote Business

बनिए SEO Expert मिलेगी Business को तरक्की (Promotion)


अब जब बिना Internet के Business की कल्पना करना भी मुश्किल है तो ऐसे में उन Techniques को जानना मददगार होगा, जो Online Business की तरक्की में काम आती हैं। ऐसी ही एक तकनीक है SEO यानी Search Engine Optimization। यह आपके Content को Internet पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद करती है। जब भी आप Google पर कुछ Search करते हैं तो शुरुआती पेजों पर Popular Webpage खुलकर आपके सामने आते हैं क्योंकि वे Search Engine Optimization तकनीक की मदद लेते हैं। ऐसे में अगर आप SEO का इस्तेमाल करेंगे तो आपके Business की Website भी Google के Top Result में शामिल हो सकती है। 

ऐसे मिलेंगे Results

जब भी हम कोई Topic Google पर Search करते हैं तो हमें वहां दो तरह के रिजल्ट मिलते हैं। एक जाे गूगल को भुगतान करने पर Google Search के पहले पेज पर आते हैं। इसे Inorganic Result कहते हैं। दूसरे वे सर्च रिजल्ट जो गूगल को बिना पैसे दिए शुरुआती पेज पर आ जाते हैं। इन्हें Organic Result कहते हैं। SEO की मदद से Organic तरीके से Google Search Result में शामिल हुआ जा सकता है। इसमें आपका खर्च भी बचेगा।

become-seo-expert-promote-business

SEO के फायदे 

Google पर हर Second 40 Thousand Search एक साथ होती हैं। 3.5 Billions Search प्रतिदिन Google पर होती हैं ऐसे में SEO Business को प्रमोट करने का अच्छा मौका देता है। 
SEO Technique का इस्तेमाल करना नि:शुल्क है। इस तकनीक पर अच्छी पकड़ से आपकी Website पर Advertisement (Ads)  आने लगेंगे जिससे आपकी कमाई होगी। 
इससे आपके बिजनेस का 24 घंटे लगातार प्रचार होता रहता है। एक बार Google पर अच्छी Rankings पर आ जाने से आप कई महीनों तक उस स्तर पर बने रह सकते हैं। 

Content यहां अहम है 

आपके Webpage को Popularबनाने के लिए आपका Content  ही अहम भूमिका निभाएगा। अच्छा Content  आपके Webpage  पर Traffic जुटाने में मदद करता है। साथ ही Best Content  को ही Google अपनी शुरुआती Search में Users के सामने रखता है। इसके लिए Study की जानी चाहिए कि एेसे कौनसे Words हैं जो Users सबसे ज्यादा Search करते हैं। Content लिखते समय आपको ध्यान रखना हाेगा कि कम से कम शब्दों में आप सारे महत्वपूर्ण बिंदुओं को समेट लें।

Page Title and Description 

SEO के लिए Page का Title बेहद अहम होता है। SEO की List में यह आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपका Page Title ऐसा हो जो आपके Webpage और Content  को अच्छे से समझाता हो। Title छोटा और प्रभावी होना चाहिए। Page का Title आपके Business और सेवाओं से संबंधित भी हो सकता है। Webpage का Description भी ऐसे ही बनाना होगा जो आपको Google Search में आगे रखे।

Video से Top Ranking

Video Content के इस्तेमाल से Google Ranking तेजी से बढ़ती है। Marketing Land Status Report के अनुसार, Google करीब 62 Percent Search Video के आधार पर करता है। यानी जब भी आप कोई Topic Search करते हैं तो उससे संबंधित Popular Videos आपको लिखित Content  से पहले दिखाए जाएंगे।

Long Tail Keywords

Social Media Profile पर Keywords का इस्तेमाल आम बात है, लेकिन अगर आप अपने Webpage पर तेजी से Traffic बढ़ाना चाहते हैं तो आपको एक Step आगे बढ़ना होगा। इसके लिए आपको Long Tail Keywords का उपयोग करना होगा। जब कई छोटे Words को जोड़कर एक Sentence बनाया जाता है तो उसे Long Tail Keywords कहा जाता है और ये General Keywords के मुकाबले 80 Percent ज्यादा Impressive होते हैं। इसके लिए बस सही शब्दाें की पहचान जरूरी है।

Online Performance अहम 

बड़े Search Engine आपकी Website पर हमेशा नजर बनाए रखते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपकी Website हर बार खोलने पर जल्दी से लोड हो। यहां आपकी Website का Web Server मुख्य भूमिका निभाता है। साथ ही Website पर Coding की गुणवत्ता भी अच्छी होनी चाहिए। आपको यह भी सुनिश्चित करना होगा कि आपकी Website Mobile पर भी आसानी से खुले। Users को अच्छा अनुभव नहीं देने पर आप Google Ranking में पिछड़ सकते हैं।

Read More

Wednesday, 28 March 2018

// // 2 comments

Lets Do And Get Success

वह काम करके दिखाइए जिसके लिए आपको Training नहीं मिली...

वह काम करके दिखाइए जिसके लिए आपको Training नहीं मिली | अगर एक ही Area में खुद को सीमित कर लेंगे तो Success मुश्किल होगी। अक्सर हम अपने History से सीखते हैं लेकिन अगर आने वाले Future की बात की जाए तो चीजें बहुत तेजी से बदल रही हैं। ऐसे में सिर्फ History पर टिके रहना काफी नहीं है। हमें Future की गति के साथ चलना होगा। यहां सबसे Important है कि हम सही Leaders का चुनाव करें जो हमें लगातार प्रेरित (Inspired) करते रहें और साथ ही हमें उन Topics पर अपनी समझ बढ़ानी होगी, जो Future  में Success के लिए Helpful साबित हो सकते हैं। हमें यह भी ख्याल रखना होगा कि आने वाले समय में हर कदम पर Competition हमारा इंतजार कर रही है। इसके लिए खुद को तैयार भी रखना होगा। तभी आप तरक्की (Advancement)  की ओर कदम बढ़ा पाएंगे।

सहयोग को बनाइए Success का आधार...

हर Company में सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। प्रतिस्पर्धा कंपनी (Competing Company) के बाहर होनी चाहिए। यही आपकी Success का आधार होगा। सहयोग से दो और दो का जोड़ 4 नहीं बल्कि 22 हो जाता है। Future में कई सारी Streams में एक साथ काम होगा और ऐसे में अगर हम एक ही Area में खुद को सीमित कर देंगे तो किसी भी हाल में Success नहीं होंगे। वहीं वे लोग जो Interdisciplinary Background से होंगे उनके लिए Survive करना बहुत आसान होगा और वे ज्यादा Demand में भी रहेंगे। 

lets-do-get-success

Stress तो होगा ही, निपटने के तरीके खोजें...

अक्सर Stress और Tension आपके काम का हिस्सा होते हैं, लेकिन इनके साथ रहने की आदत मत डालिए। Professional व Personal Life में कई बार ऐसा समय आएगा जब Conditions बिल्कुल Opposite होंगी, लेकिन उस स्थिति से निपटने का एक ही तरीका है वह यह है कि आप गहरी सांस भरें और सोचें कि इससे भी बुरा आपके साथ और क्या हो सकता है। इस Imagination से आप उस स्थिति से जुड़े Positive Aspects (पहलुओं) को जान पाएंगे। इससे Positive Energy के साथ उन स्थितियों से निपटने की शक्ति भी मिलेगी। अपने Stress की वजहों को पहचानिए और उन्हें एक-एक करके खत्म कीजिए। जैसे ही पहली, दूसरी वजह खत्म होगी, बाकी Problems भी खुद-ब-खुद सुलझ जाएंगी। 

जितना सीखा है उससे ज्यादा करना होगा...

जो आप हैं आपको उससे हमेशा एक कदम आगे चलना है। आपको खुद के काम से कभी Satisfied नहीं होना चाहिए। आपको Continuous आगे बढ़ते रहना है। इसके लिए आपको अलग तरह से सोचना होगा, अलग तरह से काम करना होगा और Innovate करना होगा तभी आप सबसे अलग बन पाएंगे। आप जिस रोल के लिए Trained किए गए हैं वहीं तक आपको नहीं रुकना है। आपको उससे कहीं अधिक खुद को Proved करना होगा। आपको वह करके दिखाना होगा जिसके लिए आपको Trained नहीं किया गया है। तभी आप Success की ओर बढ़ेंगे। 



Read More

Tuesday, 27 March 2018

// // Leave a Comment

The Wrong Degree Program to Paths for Success...

अगर आपने गलत Degree Program चुन लिया है तो भी Success के लिए कई हैं रास्ते

अपनी M.B.B.S.. की पढ़ाई के बीच Modeling के अपने Passion को Pursue करने के लिए "Manushi Chhillar" ने एक साल का Brake लिया और Miss World 2017 का खिताब अपने नाम किया। इसी क्रम में IIT से Mechanical Engineering और IIM से M.B.A. करने के बाद "Chetan Bhagat" ने Careers के तौर पर Writing को चुना। "Anil Kumble" ने भी Mechanical Engineering की डिग्री लेने के बावजूद Cricket को अपना Career बनाया। ऐसे दर्जनों उदाहरण हैं जिन्होंने अपनी डिग्री से हटकर या College Drop करके पसंद का Field चुना। क्या आपको भी ऐसा महसूस होता है कि आपने जिस Degree Course में Admission लिया है वह गलत है या आपकी पसंद का नहीं है? अगर हां तो बीच राह में बदलाव करने का फैसला लेना आसान नहीं होगा, लेकिन Tension न लें। दरअसल ऐसी स्थिति का सामना ज्यादातर Students करते हैं। फिक्र छोड़कर सोचें कि आपने यह डिग्री क्यों चुनी, इस दौरान आपने कौन-सी Skills सीखीं और क्या आप इन्हें कहीं और इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ऐसे तलाशें अपना Dream Job...

अगर आप अपने Subject को पसंद करते हैं, लेकिन उससे जुड़े Jobs को नहीं तो Subject से जुड़े दूसरे Jobs की तलाश करें। इसमें आप अपने Professor, Classmates, College Career Center और Online Research की मदद ले सकते हैं। वहीं अगर आप अपनी Degree से अलग Field चुनना चाहते हैं तो उससे संबंधित नए Course करें या ये देखें कि क्या आपकी Skills काम आ सकती हैं।


wrong-degree-program-success

खुद को दोषी महसूस न करें...

Student अक्सर किसी Career विशेष को Follow करते हुए या कभी-कभार बिना किसी Plan के College में Admission ले लेते हैं। बहुतों को बाद में महसूस होता है कि उनका Degree Program या Career Field  उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। वजह कोई भी हो याद रखें कि उम्मीद अब भी बाकी है। ऐसा नहीं है कि अगर आपने गलत Subject या Career का चुनाव कर लिया है तो आप पछतावे में डूब जाएं। यहां आपने Degree के अलावा बहुत सी Practical Skills सीखी हैं और अपने Network को भी बढ़ाया है। तो ऐसा न समझें कि आपका पूरा अनुभव ही किसी काम का नहीं है।

सही चुनाव के लिए लें मदद ...

अपनी पसंद के Jobs से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए अपने Friends, Relatives और Social Media से जुड़े अपने जानकारों या संबंधित फील्ड में काम करने वाले लोगों से बात करें। उनसे जानें कि यहां तक पहुंचने के लिए आपको क्या करना होगा। यह भी पूछें कि कौन-सी Skills और Training आपके लिए सही होंगी।

फैसले से पहले खुद से पूछें ये सवाल...

Self Analysis करें कि आपने यह Degree क्यों चुनी और अब उसमें Interest क्यों नहीं है। क्या यह Degree Program मेरी उम्मीद के मुताबिक था? क्या मैं अब भी इस विषय में Interest रखता हूं? क्या इस क्षेत्र में उपलब्ध Jobs मेरी उम्मीद से कम हैं? क्या मुझे किसी और फील्ड में ज्यादा मजा आता है? क्या मैंने संबंधित जरूरी Skills सीखीं हैं? इन सवालों का जवाब आपको दो स्थितियों का सामना करवा सकता है। एक जिसमें आपको महसूस हो कि आपकी रुचि विषय में तो बरकरार है लेकिन इस क्षेत्र में उपलब्ध Jobs में नहीं। दूसरी स्थिति यह हो सकती है कि आपने पूरी तरह से अपना मन बदल लिया है और Careers की राह बदलने की ठान ली है। दोनों ही स्थितियों में आप उन Skills को इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपने सीखी हैं।

Skills को अपनी Strength बनाएं...

सबसे पहले यह सोचें कि आपने अपनी Degree Program में कौन-सी Skills सीखी हैं और क्या आप इन Skills का उपयोग किसी अन्य Career Field में कर पाएंगे। इसके लिए आप अपने Subject से हटकर उन सभी Skills के बारे में सोचें जो आपको पढ़ाई के दौरान सीखने को मिली हों। हो सकता है इस दौरान आपने Research Skills सीखी हों या अपनी Technical Writing को मजबूत बनाया हो। जो भी Skills रही हों उनकी एक लिस्ट बनाएं और सोचें कि इन्हें आप कहां इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्किल्स ही आपकी सबसे बड़ी Strength होंगी। अगर कोई Hobbies Careers में काम आ सकती हों तो उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Degree के बारे में ऐसे बात करें...

Job के लिए Resume और Interview में अपनी Degree के बारे में बात करते हुए थोड़ी Creativity के साथ उन Skills और Courses का उल्लेख करें जो जॉब के लिए उपयुक्त हैं। Interview में Employer को वही बताएं जिसकी जरूरत हो। अपने Experience को लेकर Positive रहें। अपनी डिग्री को छिपाने या फील्ड बदलने को लेकर पछतावा या शर्म महसूस न करें।

हार मानकर बिलकुल न बैठें...



अपनी गलत Choice का एहसास होने के बाद बदलाव का फैसला लेने में कई दिन या महीनों का समय बर्बाद न करें। बहुत ज्यादा सोचने या फिक्र करने पर आप किसी भी दिशा में आगे नहीं बढ़ पाएंगे। अपने बदलाव के फैसले पर लगातार Analysis करने की बजाय Field बदल लेने के विचार पर अमल करने की कोशिश करें।

Online Platforms भी करेंगे मदद...

idealist.org : इस Website के माध्यम से आप अपनी Skills के मुताबिक सही Career Options के बारे में जानने के अलावा किसी भी तरह की Career Advice ले सकते हैं। 
onetcenter.org : इस International portal की मदद से Free Test देकर आप अपनी Skills से मेल खाने वाले Professions की जानकारी हासिल कर सकते हैं और फिर उनमें से अपनी पसंद का कोई एक विकल्प चुनने का फैसला ले सकते हैं। 
mindler.com : यह Portal World के सबसे Advance Career Assessment, Career Counseling और Career Guidance Services के जरिए आपको Perfect Careers की खोज में मदद करता है।

Read More

Monday, 26 March 2018

// // Leave a Comment

Golden Words to Success in Exam

किसी भी Exam के Marks आपके Talent और Dreams को छीनकर नहीं ले जा सकते | अगर परीक्षाओं के तनाव से गुजर रहे हैं तो आपका हौसला बढ़ाएंगी देश, दुनिया के Teachers की लिखी ये खूबसूरत Words...

अक्सर किसी भी Student की काबिलियत (Ability) का पैमाना उसके Academic Score को माना जाता है, ऐसे में वे परीक्षाओं और परिवार की अपेक्षाओं के दोहरे दबाव का सामना करते हैं। Expertsकी Opinion में Exams में अच्छे Score की उम्मीद गलत नहीं है, लेकिन Student का तनाव  (Tension) में आना और मानसिक रूप से टूटना घातक है। Lancet Reports के मुताबिक भारत  (India) दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां युवाओं की आत्महत्या  (Suicide) दर सबसे ज्यादा है। परीक्षाओं का तनाव भी यहां एक अहम कारक है। जबकि वास्तविकता में इसका मुकाबला इतना मुश्किल भी नहीं है, बस जरूरत है थोड़े प्रोत्साहन  (Encouragement) की। इस सिलसिले में समय-समय पर देश, दुनिया के टीचर्स ने ऐसी प्रेरणादायक चिटि्ठयां  (Inspirational Letters) लिखी हैं, जो Studentsकाे इस मुश्किल दौर को पार करने में मदद कर सकती हैं। अगर आप भी इस तनाव से गुजर रहे हैं तो इन Letters के ये संपादित अंश न केवल आपका हौसला  (Encourage) बढ़ाएंगे बल्कि आपको ऊर्जा से भी भर देंगे।

Doctor या Engineer बनना ही सब कुछ नहीं है...


Kolkata के एक School Principal ने Student व Parents को प्रेरित करने के लिए लिखा ...

Dear Parents,
बच्चों की Exams जल्द ही शुरू होने जा रही हैं। मुझे पता है कि आप वाकई में अपने बच्चे के अच्छे प्रदर्शन को लेकर फिक्रमंद (Regardful) होंगे, लेकिन याद रखें, जो बच्चे परीक्षाएं देने जा रहे हैं उनके बीच एक कलाकार (Artist) है, जिसे Mathematics समझने की जरूरत नहीं है। इसी तरह इनमें से एक आंत्रप्रेन्योर (Entrepreneur) है जिसे History या English Literature की परवाह नहीं है। यहां एक संगीतकार (Musician) भी है जिसके लिए Chemistry के Marks महत्व नहीं रखते। अगर आपका बच्चा Top Marks ले आता है तो अच्छी बात है, लेकिन अगर वह ऐसा नहीं कर पाता तो उसका आत्मविश्वास (Self-Confidence) उससे मत छीनिए। अपने बच्चों को बताइए कि यह सिर्फ एक Exam है। इसके अलावा भी Life में कई बड़ी चीजें हैं। उन्हें बताइए कि वे कितना भी स्कोर करें, लेकिन उनके प्रति आपका प्रेम कभी कम नहीं होगा और न ही इसके लिए आप उन्हें जज (Judge) करेंगे। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका बच्चा दुनिया को जीत लेगा। एक परीक्षा या 90% प्रतिशत आपके बच्चों के Dream और Talent छीनकर नहीं ले जा सकते। कृपया यह मत सोचिए कि केवल Doctor और Engineer ही दुनिया के खुश लोग हैं।


golden-words-success-exam

दिमाग से पहले दिल की पढ़ाई जरूरी है-

दो दशक पूर्व England की Teacher "Mary Ginney"ने अपने  Students के लिए लिखा था ...

Dear Students,
अगले हफ्ते आप Exams में बैठने जा रहे हैं जहां आपकी Mathematics और Grammar को परखा जाएगा। हम जानते हैं कि आपने कितनी मेहनत (Hard Work) की है, लेकिन इससे भी ज्यादा कुछ और महत्वपूर्ण है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए। मैं आपको बताना चाहती हूं कि ये परीक्षाएं उन सभी चीजों का मूल्यांकन नहीं करतीं जो आप में से हर एक को विशेषता (Speciality) बनाती हैं। जिन लोगों ने ये पेपर तैयार किए हैं वे आपको उस तरह नहीं जानते जिस तरह हम Teacher आपको जानते हैं और न ही वे उस तरह आपको पहचानते हैं जिस तरह आपका परिवार आपको जानता है। वे नहीं जानते कि आप में से कुछ लोग दो भाषाएं (Languages) बोलते हैं या आपको Songs या Drownings पसंद है। वे नहीं जानते कि आप दयालु और विचारशील हैं और हर दिन अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। जो Grade इस Exam को Pass करने के बाद आपको मिलेंगे वे आपको कुछ न कुछ बताएंगे, लेकिन वे आपको हर चीज नहीं बताएंगे। वे नहीं बताएंगे कि आप Smart हैं। इसलिए Exams की तैयारी के बीच यह याद रखें कि वे सभी अद्भुत (Wonderful) और बेहतरीन चीजें जो आपको "आप" बनाती हैं उन्हें परखने का रास्ता सिर्फ Exams नहीं हैं। 

दिल को शिक्षित किए बगैर दिमाग को शिक्षित करना कतई शिक्षा नहीं है - अरस्तु 

सबसे महत्वपूर्ण हैं आप खुद...

North West England के कुछ School Teachers की प्रेरणादायक  Words...

For Our Amazing Students,
पिछले कुछ हफ्ताें में आपने Exams की तैयारी के लिए काफी कोशिशें (Struggle) की होंगी। हम जानते हैं कि आप उन्हें पार भी कर लेंगेे, लेकिन इनके अलावा भी आपमें अन्य कई खूबियां (Characteristics) हैं। हर Skill School में पढ़ाई और परखी नहीं जाती। आप एक महान फुटबॉलर (Great Footballer)  हो सकते हैं, Acting में बेहतरीन हो सकते हैं या फिर एक रचनात्मक कवि (Creative Poet) हो सकते हैं। Exams कभी भी इन Wonderful Skills को नहीं परखेंगी। इसलिए इन Exams के बारे में कुछ इस तरह सोचें - यह कुछ ऐसा है जिसे मुझे पार करना है, लेकिन यह दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण चीज भी नहीं है। समस्या यह है कि कई बार हम Teachers ही इन्हें बेहद अहम बना देते हैं। असल में जिंदगी में इससे कहीं ज्यादा कुछ और महत्वपूर्ण है। जैसे कि आप क्या सोचते हैं। यह मत सोचिए कि अपने माता-पिता और हमें गर्व महसूस करवाने के लिए आपको किसी Special Level पर पहुंचना है। इसलिए इस सप्ताहांत तनाव लेने से पहले यह सोचिए कि आने वाला हफ्ता आपके लिए क्या लाने वाला है और फिर Relax होकर चल पड़िए, अपने अगले सफर की ओर।

Three Formula to Success...

अच्छी नींद लीजिए, आराम कीजिए और भरोसा रखिए  Success आपकी कदम चूमेगी  |



Read More

Saturday, 24 March 2018

// // Leave a Comment

Save Water Save Life: पानी बचाएँ नहीं तो...

आज मैं आपलोगों के सामने पूरी दुनियाँ की सबसे बड़ी समस्या के बारे में बात करने जा रहा हूँ | ये समस्या पानी (WATER) की है, जिससे पूरी दुनियाँ के लोग आज परेशान है | आज जिनके पास पानी की सुविधा है वे मन चाहा पानी का इस्तेमाल करके बर्बाद कर रहे हैं, और पूरी दुनियाँ की ज्यादातर आबादी ऐसी है जिन की सबसे बड़ी समस्या पानी ही है | आज मैं आपको पुरे विस्तार में बतलाता हूँ कि भारत देश और दुनियाँ के बहुत से देशों की पानी की समस्या को लेकर क्या स्थिति है.....


ब्रिटिश कवि Samuel Taylor Coleridge की कविता 'The Rime of the Ancient Mariner' में एक पंक्ति है, 'Water, Water Aviary, No More Drop to Drink', यानी पानी तो हर जगह है, पर एक बूंद भी पीने के काबिल नहीं। करीब दो सदी पहले इन शब्दों को गढ़ते हुए सैम्युअल क्या आने वाले वर्षो की भविष्यवाणी (Prediction) कर रहे थे? क्या वह जाने-अनजाने उस जल संकट का कयास (Surmise) लगा रहे थे, जिसका सामना 21वीं सदी की दुनिया करने वाली थी? ये सवाल इसलिए, क्योंकि South Africa के Cape Town का गंभीर जल संकट दुनिया भर के सभी खास-ओ-आम के लिए चेतने (Consciousness) की घंटी है। ऐसी ही समस्या दुनिया के कई अन्य शहरों में भी सिर उठा रही है, जिसमें Bengaluru सहित India के अन्य महानगर (Metro City) भी शामिल हैं। हालात अब इतने गंभीर हैं कि दुनिया भर के 12 नेताओं (11 देशों के प्रमुख व पानी पर बने उच्च स्तरीय पैनल (High Level Panel) के एक विशेष सलाहकार) ने एक हफ्ता पहले ‘खुला पत्र’ जारी किया है, जिसमें लिखा गया है कि विश्व एक गंभीर जल संकट से गुजर रहा है। उनके शब्द हैं, ‘हमें पानी की हर बूंद का हिसाब रखने की जरूरत है’। इस पैनल में Mauritius, Mexico, Hungary, Peru, South Africa, Senegal and Tajikistan के President शामिल थे, तो Australia, Bangladesh, Jordan, Netherlands के प्रधानमंत्री (Prime Minister) बतौर विशेष सलाहकार Korea के पूर्व प्रधानमंत्री भी इस पैनल का हिस्सा थे। इस समूह का साफ कहना है कि समाज के लिए पानी के सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक व परिवेशी मूल्यों का फिर से मूल्यांकन होना चाहिए। पैनल मानता है, कि ‘पानी का इस तरह आवंटन होना चाहिए कि समाज को अधिक से अधिक समग्र लाभ मिले।

save-water-save-life

 हकीकत यही है कि Cape Town के जलाशय लगातार तीन सूखे की वजह से सूख रहे हैं। यह एक बार फिर से साबित करता है कि अप्रत्याशित व असामान्य गंभीर घटनाएं सामान्य मौसमी पैटर्न को बुरी तरह प्रभावित कर रही हैं, और अतीत अब ज्यादा दिनों तक भविष्य का बैरोमीटर नहीं हो सकता। ग्लोबल वार्मिग और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी मौसमी परिघटनाएं बार-बार घटित हो रही हैं। लिहाजा योजनाकारों और नीति-निर्माताओं को इसके मद्देनजर आपातकालीन आकस्मिक योजनाओं के साथ तैयार रहना ही होगा। हम भारतीय भी इसे लेकर अब और उदासीन नहीं रह सकते। अपने यहां बढ़ती आबादी, पर्याप्त योजना का अभाव, कमजोर पड़ते Infrastructure, Borewell की अंधाधुंध खुदाई, पानी की भारी मात्र में खपत और बेपरवाही से इसके इस्तेमाल को लेकर मुगालता पालने की वजह से हालात बिगड़ रहे हैं। यदि अब भी पानी के संरक्षण व इसके कम इस्तेमाल को लेकर कठोर कदम नहीं उठाए जाएंगे, तो वह दिन दूर नहीं, जब बेंगलुरु जैसे नगरों में राशन की तरह पानी की आपूर्ति करने पर प्रशासन मजबूर होगा। उल्लेखनीय है कि बेंगलुरु उन 11 वैश्विक नगरों में दूसरे स्थान पर है, जहां पानी तेजी से खत्म हो रहा है। इस सूची में साओ पाउलो पहले स्थान पर है, जबकि Beijing, Cairo, Jakarta, Moscow, Istanbul, Mexico City, London, Tokyo and Miami भी सिमटते जल वाले वैश्विक शहरों में शामिल किए गए हैं। 
अनुमान है कि अगले तीन दशकों में शहरी क्षेत्रों में पानी की मांग 50-70 फीसदी बढ़ेगी। भारत को ही अभी हर साल लगभग 1,100 अरब घनमीटर पानी की जरूरत होती है, जो साल 2050 तक बढ़कर 1,447 अरब घनमीटर होने का अनुमान है। जल संरक्षण और पानी के विवेकपूर्ण इस्तेमाल को लेकर हमें अब और देरी नहीं करनी चाहिए। एशियाई विकास बैंक ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि साल 2030 तक भारत में 50 फीसदी पानी की कमी हो जाएगी। भारत में पानी की जरूरतें मूल रूप से नदियों और भूजल से पूरी होती हैं। चूंकि हमारी अधिकतर खेती वर्षा पर आधारित है, इसलिए पानी की कमी यहां खाद्यान्न उत्पादन पर भयानक असर डाल सकती है। हमें जल-संचयन को शीर्ष प्राथमिकता में रखना ही होगा, क्योंकि लगभग 60 फीसदी सिंचाई-कार्यो में, 85 फीसदी ग्रामीण इलाकों में पीने के पानी में और 50 फीसदी शहरी जरूरतों को पूरी करने में हम भूजल का इस्तेमाल करते हैं। सरकार 6,000 करोड़ रुपये की विश्व बैंक से सहायता-प्राप्त ‘अटल भूजल’ योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के तहत सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करते हुए देश के सात राज्यों के उन इलाकों में सतत भूजल प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा, जहां इसका अधिकाधिक दोहन हो रहा है। जांच में यह पाया गया है कि देश के 6,584 ब्लॉक में से 1,034 ब्लॉक में पानी का अत्यधिक दोहन हो रहा है। पेयजल और स्वच्छता मंत्रलय की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में लगभग 77 प्रतिशत बस्तियों ने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल परियोजना के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है, यानी 40 लीटर पानी प्रति व्यक्ति प्रति दिन की खपत वहां हो रही है। इतना ही नहीं, 55 फीसदी ग्रामीण आबादी अब नल के पानी का इस्तेमाल करने लगी है। रिपोर्ट के अनुसार पानी की गुणवत्ता को लेकर भी मंत्रलय ने खास कदम उठाए हैं। एक सब-मिशन योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत 2020 तक आर्सेनिक व फ्लोराइड से प्रभावित 28,000 बस्तियों में पानी की गुणवत्ता सुधार ली जाएगी। एक अन्य गंभीर मसला, शहरों की जीर्ण-शीर्ण पाइपलाइन व्यवस्था है। इस कारण भी काफी सारा पानी बेकार चला जाता है।इससे पहले कि स्थिति गंभीर हो जाए, हमें तत्काल सामूहिक प्रयास शुरू कर देना होगा। तालाबों, पोखरों व जल संचयन की अन्य संरचनाओं को पुनर्जीवित व सुरक्षित करना होगा। खेती में पानी के कुशल उपयोग को बढ़ावा देना होगा। शहरी व ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों की तमाम इमारतों में वर्षा जल संचयन की व्यवस्था अनिवार्य बनानी होगी। एक-एक बूंद पानी बचाने की हर व्यवस्था को बढ़ावा देना होगा। अगर हम जीवन से भरी इस ग्रह को अगली पीढ़ी के लिए सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो हमें रीडूस (कम खपत करना), रीयूज (फिर से उपयोग करना) और रीसाइकिल (फिर से इस्तेमाल के लायक बनाना) को अपना मूलमंत्र बनाना ही होगा।

आपलोगों से मैं विनती करता हूँ कि पानी का गलत और फुजूल इस्तेमाल न करें और इससे दूसरों को भी रोकें |

SAVE WATER SAVE LIFE

Read More

Monday, 16 May 2016

// // 1 comment

सही लक्ष्य साधिए: Target

Target
आज मैं आपलोगों के सामने ऐसी बात रखने जा रहा हूँ जो कि जीवन में इस बात को लेकर बहुत सारी दुविधाएँ होती है कि – अपना लक्ष्य कैसे चुने. कभी भी बड़ा आदमी बनने के लिए बड़ा सोच रखना जरुरी है और साथ ही साथ उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कि आवश्यकता होती है. अगर आपकी सोच बड़ी है पर आपकी मेहनत आपके सोच के मुवाफ़िक़ काम है तो आप को सफलता नहीं मिल सकती.

सही लक्ष्य साधिए:

एक Doctor वर्षों Struggle करने के बाद कार-बंगला भी रखता है, सुसज्जित माकन में रहता है, अच्छे वस्त्र पहनता है. बड़े-बड़े आदमी उसके यहाँ आते हैं, उसका वैभव (Glory) हर बात से प्रकट होता है. उसकी तड़क-भडक देखते ही College से निकले हुए एक नए युवक को प्रलोभन होता है कि यदि व्यवसाय है तो डॉक्टर का ही है. दुसरे दिन मोटर कार में घूमते हुए वह Engineer को देखता है, तब उसको विचार होता है कि यदि पेशा अच्छा है तो Engineering का है. उसको सफल प्रयत्न करने वाले नित नए मनुष्य दिखाई देते हैं और उसको नित नई कमाना सताती है. वह असमंजस में पड़ जाता है कि यह पेशा अच्छा है या वह पेशा. उसको इस लुभावनी तड़क-भड़क पर मोहित होने से पहले यह विचार कर लेना चाहिए कि डॉक्टर साहब या इंजिनियर साहब ने उस तड़क-भड़क, मान-मर्यादा को वर्षों कठिनाइयाँ झेलकर प्राप्त किया है. अपने पेशे में सफल होने के लिए उनको न जाने कितने कष्ट उठाने पड़े होंगे; वे एक ही दिन में समृद्धि (Prosperity) को प्राप्त नहीं हो गए थे.

लक्ष्य किस प्रकार बनाया जाए, यह एक विचारणीय बात है. प्रश्न यह है कि कौन सा पेशा स्वीकृत किया जाए? अपने बड़े-बूढों की सम्मति से या अपने अंतः करण की प्रेरणा से या मित्रों के कहने से या अपनी प्राकृतिक जन्मस्थिति से अपना Target या Goal बनाना चाहिए? इस प्रश्न का यथार्थ उत्तर देना अत्यंत कठिन है. मेरा मानना है कि सर्वप्रथम अपनी प्राकृतिक जन्मस्थिति को देखते हुए ही अपना लक्ष्य बनाना चाहिए; क्योंकि व्यवसाय की तुच्छता कोई वस्तु नहीं है. एक झाड़ू देने वाला जमादार भी खुश व सुखी हो सकता है, जबकि एक राजकुमार (Prince) वैभव और ऐश्वर्य से घिरा हुआ होता है, वह राजमहल (Palace) में हो रहे अवसरों से पूरा लाभ उठाने के बा-वजूद भी उसे दुःख का अनुभव हो सकता है.

जन्मस्थिति के अतिरिक्त लक्ष्य बनाने में अनुभव भी हमारा सहायक हो जाता है. अंतः करण की पुकार हमें सही मार्ग सही पर ला देती है, परन्तु संलग्नता और एकाग्रता के बिना हमें किसी भी मार्ग पर, किसी भी व्यवसाय में सफलता प्राप्त नहीं हो सकती है.

जीवन में सफलता की कामना करने वाले व्यक्ति को चाहिए कि वे संलग्नता और एकाग्रता की विचित्र शक्तियों को अपने आप में विकसित करें, ठीक उसी तरह जैसे- किसान अपनी फसल की और सांप अपने मणि कि हिफाजत करता है.

Note:

आपको यह Post कैसा लगा हमें जरुर लिखें और अपने दोस्तों को भी Share करें.
Read More

Tuesday, 26 April 2016

// // 7 comments

Money Quotes in Hindi: मैं पैसा हूँ

Money Quotes in Hindi
आज के इस दौर में दुनियाँ में जितने भी बड़े Problem है उन में से सबसे बड़ा Problem है- पैसा...!!!
एक बहुत ज्यादा मशहूर कहावत है- न बाप बड़ा न भईया सबसे बड़ा रुपैया.
आज पैसे से लोगों को इतनी ज्यादा मोहब्बत है कि लोग पैसे के लिए अपने माँ-बाप को भूल जाते हैं. वो भूल जाते हैं कि जब वो छोटा था तो उसके माँ-बाप ने उसकी कितनी सेवा की. लेकिन आज जब माँ-बाप बूढ़े हो जाते हैं तो लोग उन्हें किसी वृद्ध आश्रम में भेज देते हैं और उन्हें बिल्कुल भूल जाते हैं. अगर ऐसा नहीं भी हुआ थोड़ी सी मोहब्बत अगर अपने माँ-बाप से हो तो उन्हें घर के किसी कोने में एक Room दे देते हैं, लेकिन कभी ये पूछते भी नहीं हैं कि खाना खाए की नहीं, दवा लिए की नहीं. बस अपने काम से काम रखते हैं. लेकिन ये बिल्कुल गलत है. अगर आज आप अपने बूढ़े माँ-बाप की सेवा नहीं कर रहे हैं तो कल जब आप बूढ़े हो जाएँगे तो आपके बच्चे भी आप के साथ ऐसा ही व्यहवार करेंगे जैसा आप ने अपने माँ-बाप के साथ किया है.

पैसा तो हाथ की मैल है. इसलिए आप पैसे के लिए अपने रिश्तेदार, भाई, बहन, माँ-बाप से मेलजोल न तोड़े. आप जब तक जिन्दा हैं तब तक ही पैसा आपके साथ होगा, लेकिन मरने के बाद वही चीज आपके साथ होगा जो आपने अपनी जिंदगी में अच्छे काम किए हैं, किसी बेसहारा का सहारा बने, किसी गरीब की मदद की. आप अपने माँ-बाप की सेवा करें पुरे मन और दिल से करें. शायद उपर वाला आपके इसी काम की वजह से आप को स्वर्ग में जगह दे दे. 

आज मैं आप लोगों को पैसा क्या है ??? इसकी  हकीकत बतलाता हूँ. इसे पुरे ध्यान से पढ़े और अपनी जिंदगी में इस का इस्तेमाल सही ढंग से करें.

Top 10 Money Quotes in Hindi

Quotes 1. 

मैं पैसा हूँ: मैं कुछ भी नहीं हूँ मगर मैं निर्धारित करता हूँ कि लोग आपको कितनी इज्जत देते है.
Money Quotes in Hindi

Quotes 2.

मैं पैसा हूँ: मुझे आप मरने के बाद ऊपर नहीं ले जा सकते मगर जीते जी मैं आपको बहुत ऊपर ले जा सकता हूँ.

Money Quotes in Hindi

Quotes 3.

मैं पैसा हूँ: मैं भगवान् नहीं मगर लोग मुझे भगवान् से कम नहीं मानते.

Money Quotes in Hindi

Quotes 4.

मैं पैसा हूँ: मैं नमक की तरह हूँ जो जरुरी तो है मगर जरुरत से ज्यादा हो तो जिंदगी का स्वाद बिगाड़ देता है.

Money Quotes in Hindi

Quotes 5.

मैं पैसा हूँ: इतिहास में कई ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे जिनके पास मैं बेसुमार था मगर फिर भी वो मरे और रोने वाला कोई नहीं था.

Money Quotes in Hindi

Quotes 6.

मैं पैसा हूँ: मुझे पसंद करो सिर्फ इस हद तक की लोग आपको नापसन्द न करने लगे.
Money Quotes in Hindi

Quotes 7.

मैं पैसा हूँ: मैं सारे फसाद की जड़ हूँ मगर फिर भी न जाने क्यों सब मेरे पीछे इतना पागल हैं.

Money Quotes in Hindi

Quotes 8.

मैं पैसा हूँ: मैं बोलता नहीं मगर सबकी बोलती बंद करवा सकता हूँ.
Money Quotes in Hindi

Quotes 9.

मैं पैसा हूँ: मैं आपके पास हूँ तो आपका हूँ, आपके पास नहीं हूँ तो आपका नहीं हूँ, मगर मैं आपके पास हूँ तो सब आपके हैं. 

Money Quotes in Hindi

Quotes 10.

मैं पैसा हूँ: इन्सान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ कर के दिखाऊँ और मैं कहता हूँ कि तू कुछ कर के दिखा तो मैं आऊँ.
Money Quotes in Hindi

Youtube Video:



Note:


आप लोगों को  Money Quotes in Hindi कैसा लगा हमें जरुर Comment करें. अपने दोस्तों को Facebook, Whatsaap, Google+, Twitter, LinkedIn में Share भी करें. अपने दोस्तों को अच्छी बातें सिखने में मदद करें...!!!

Read More

Monday, 25 April 2016

// // Leave a Comment

How to Get Success Life in Hindi: जीवन में सफल होने के अदभूद राज़

How to Get Success Life in Hindi
मैं आप लोगों को एक अच्छी जानकारी देने जा रहा हूँ.ये आपके जीवन से जुड़ी कड़ी के समान है, शायद यह Motivational Story पढ़ा कर कुछ ऐसा करने का मन करे जिससे आपके बच्चों को उनके जीवन में कभी दुःख न हो, और न आपके बच्चों को जीवन में किसी कठिनाई का सामना करना पड़े.

आज की इस बेरोजगारी की दुनिया में लोग बहुत ही परेशान हैं. लोगों को सबसे ज्यादा किसी चीज की चिंता होती है तो वो है -  जॉब...!!! 

जॉब का न मिलना एक बहुत ही बड़ी Problem है, जो की जीवन के समस्याओं में से सबसे बड़ी समस्या है. आज लोग Engineering, Medical, M.B.B.S., PhD, Graduation, इत्यादि की पढाई तो कर लेते हैं, लेकिन उन्हें Job पाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. अगर कोई इतनी Higher Degree हासिल करने के बाद अगर Business करना चाहे तो घर वाले Support नहीं करते है. 

घरवालों का उस वक्त ये बात हमेशा जुबान पे होती है कि अगर Business ही करना था तो पढाई में इतना पैसा खर्च क्यों किए. उन्ही पैसों से Business कर लेते तो आज तक तुम्हारे Business की एक अपनी Market Value होती. लेकिन  घरवालों का यह व्यहवार काफी दुःख भरी है. इससे किसी भी व्यक्ति का मनो बल टूट सकता है. 
मैं उन सभी लोगों से आग्रह करता हूँ जो घर के मुख्या हैं- वे अपने बच्चों को जो Higher Degree हासिल करने के बाद अगर Business करना चाहते हैं उन्हें उसके Business में हाथ बटाना चाहिए और उसे ये शिक्षा देनी चाहिए कि Business करो मगर साथ ही साथ Government Job पाने के लिए अलग से Time निकाल के उस के लिए मेहनत भी करो. शायद साल दो साल, पांच साल के बाद किस्मत चमक जाए तो आपके लड़के की Job भी होगी और आपके लिए एक घर बैठे Market में जमा हुआ Business भी होगा. अगर Job नहीं भी लगे तो कम से कम आपके बेटे की अपनी Business तो होगी, आपको कभी अपने बेटे को लेकर कोई चिंता नहीं होगी. उसकी Life में काफी मुश्किलें आएंगी लेकिन उन मुश्किलों को सहन करने की क्षमता उसमे आ जाएगी. वो अब एक Successful व्यक्ति बन जाएगा. 

एक बहुत बड़ी समस्या सभी के परिवार में होती है कि Guardian अपने बच्चों की Life से Related फैसला खुद ही करते हैं. जिससे उनके बच्चों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. वो अपनी Life को घुट घुट के जीते हैं, और पूरी जिंदगी अपने माँ-बाप को कोसते रहते हैं. इसलिए मैं उन सभी माँ-बाप से गुजारिश करता हूँ कि अपने बच्चों के Life से Related फैसले खुद न करें. आप अपने बच्चों से उनके जिंदगी के बारे में अच्छी बातें करें और अच्छी सलाह दें. बस...!!! फैसला आपके बच्चे खुद ले लेंगे.

एक फिल्म जो Bollywood की दुनिया में बहुत Motivational Movies में सबसे अच्छी Movie मानी जाती है- 3 Idiot. इस फिल्म में बहुत ही अच्छी शिक्षा मिली कि अपने बच्चों को खुल के जीने दें और उन्हें अपने Future Related निर्णय खुद लेने दें. आप अपने बच्चों को इसके लिए अच्छी सलाह दे सकते हैं लेकिन फैसला उन्हें खुद लेने की आजादी दें. तो Success की मुकाम को खुद हासिल कर लेंगें. Success होने के बाद वे आपको तहेदिल से प्यार और सम्मान देंगे. यहाँ तक की वो आपका बेटा होने पर गर्व करेगा. आप जब बूढ़े हो जाएँगे तो आपका अच्छे से ख्याल रखेगा और आपकी सेवा पुरे मन से करेगा.

आप अगर किसी Family के Guardian हैं तो आप ये सोचते हैं कि मेरे माँ-बाप ने मेरी जिंदगी से Related फैसला किया, तो मैं भी अपने बच्चों के Life Related फैसला करूँगा. लेकिन ये बिल्कुल गलत है.

आप चाहते हैं कि मेरा बेटा किसी अच्छी Company में Job करे लेकिन आपका बेटे को जॉब बिल्कुल पसंद नहीं. वो आपकी इज्ज़त रखने के लिए अगर Job कर भी ले तो वो कभी मन से अपना काम नहीं करेगा. ऐसे में वह कभी Success नहीं हो सकता.

Note: 

आपको How to Get Success Life in Hindi पर यह Post कैसा लगा हमें जरुर लिखें. अगर अच्छा लगे तो अपने दोस्तों को Facebook, Twitter, LinkedIn, Whatsaap के जरिये Share जरुर करें.

Read More

Friday, 25 March 2016

// // 16 comments

40 Hadees in Hindi

https://amzn.to/2SOFouQ
40 Hadees in Hindi

मैं आज आपके समक्ष कुछ हदीस-ए-नब्वी प्रस्तुत कर रहा हूँ. जो मैंने एक Urdu की किताब से ली है. इस किताब में Hadees-E-Nabvi अरबी से उर्दू में अनुवाद किया हुआ है. मैंने उसे हिंदी में अनुवाद किया है. बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें हदीस पढ़ने और उस पर अमल करने का शौक तो है पर वे Arbic या Urdu नहीं पढ़ पाने कि वजह से इस से महरूम हो जाते हैं. यानि उन्हें अहादीस की जानकारी नहीं मिल पाती है. इसलिए मैंने कुछ हदीस-ए-नब्वी का अनुवाद Hindi में किया है, जिससे लोगों को पढ़ने में आसानी हो सके और लोग इसे पढ़कर इस पर अमल कर सकें. इन अहादिसों को शांतिपूर्ण ढंग से पढ़ें और इस पर अमल करें तो इंशा-अल्लाह-तआला आपकी जिंदगी चैन-व-सुकून से गुजरेगी. इसे दोस्तों को Share करना न भूलें और सवाब का हक़दार बने.

40 Hadees-E-Nabvi in Hindi: 40 हदीस-ए-नब्वी हिंदी में.

 

Hadees 1.

तुम में बेहतरीन वह है जिनके अख़लाक़ अच्छे हो.
तिरमिज़ी शरीफ़ – 5575

Hadees 2.

जो खामोश रहा उसने नेजात पाई.
तिरमिज़ी शरीफ़ - 2425

Hadees 3.

जो रहम नहीं करता उस पर रहम नहीं किया जाता.
मुस्लिम शरीफ़

Hadees 4.

जो लोगों का शुक्र अदा नहीं करता वह अल्लाह का भी शुक्र अदा नहीं करता.
अबूदाऊद शरीफ़ - 4177

Hadees 5.

मुस्लमान को गाली देना गुनाह है और उससे जंग कुफ्र है.
बुख़ारी शरीफ़ - 46

Hadees 6.

हर भलाई सदका है.
बुख़ारी शरीफ़ - 5562

Hadees 7.

हया सरापा भलाई है.
मुस्लिम शरीफ़ - 54

Hadees 8.

तुम में सबसे बेहतर सख्स वह है जो क़ुरान को सीखे और इस को सिखाए.
बुख़ारी शरीफ़ - 4639

Hadees 9.

अमल का दारो-म-दार नियत पर है.
बुख़ारी शरीफ़

Hadees 10.

फजर की दो रिकअत सुन्नत दुनिया-व-माफ़िहा से बेहतर है.
मुस्लिम शरीफ़ - 1193

Hadees 11.

दुआ इबादत का मग्ज है.
तिरमिज़ी शरीफ़ - 3293

Hadees 12.

बेहतरीन तोशा तक़वा है.
बुख़ारी शरीफ़ - 1426

Hadees 13.

सुनी हुई बात देखी हुई बात की तरह नहीं होती.
मुसनद-अहमद शरीफ़ - 1745

Hadees 14.

मोमिन, मोमिन का आईना है.
अबूदाऊद शरीफ़ - 4272

Hadees 15.

भलाई की राह बतलाने वाले को इतना ही सवाब मिलता है, जितना इस पर चलने वाले को मिलता है.
मुसनद-अहमद शरीफ़ - 21326

Hadees 16.

आग से बचो. चाहे एक खजूर का टुकड़ा ही खैरात करके क्यों न हो.
बुख़ारी शरीफ़ - 1328

Hadees 17.

रोज़ा ढाल है.
बुख़ारी शरीफ़ - 6938

Hadees 18.

जो हम को धोखा दे वो हम में से नहीं है.
मुसनद-अहमद शरीफ़

Hadees 19.

अच्छा गुमान रखना बेहतरीन इबादत है.
अबूदाऊद शरीफ़

Hadees 20.

दुनिया मोमिन के लिए कैद खाना है और काफ़िर के लिए ज़न्नत है.
मुस्लिम शरीफ़ - 5256

 Click & Get

Hadees 21.

अज़ान और इक़ामत के दरमियान दुआ रद्द नहीं होती.
तिरमिज़ी शरीफ़

Hadees 22.

जो चीज कम हो और काफ़ी हो वह इस ज्यादा चीज से बेहतर है, जो आदमी को अल्लाह की याद से गाफ़िल कर दे.
मुसनद-अहमद शरीफ़

Hadees 23.

किसी मुसलमान के लिए यह जायज़ नहीं है कि वह अपने मुसलमान भाई के साथ तीन दिन से ज्यादा कताअ-तआल्लूक रखे.
मुस्लिम शरीफ़ - 4644

Hadees 24.

आदमी का हश्र उस शख्स के साथ होगा, जिस इन्सान से उस को मोहब्बत होगी.
बुख़ारी शरीफ़ - 5702

Hadees 25.

जिस से मशवराह लिया जाए, उसे अमानतदार होना चाहिए.
तिरमिज़ी शरीफ़ - 2747

Hadees 26.

असल तवंगरी दिल की तवंगरी है.
बुख़ारी शरीफ़ - 4956

Hadees 27.

नेक-बख्त वह है, जो दूसरो से इबरत हासिल करे.
मुस्लिम शरीफ़ - 4783

Hadees 28.

ऊपर वाला हाथ नीचे वाले हाथ से बेहतर है.
बुख़ारी शरीफ़ - 1338

Hadees 29.

गुनाहों से तौबा करने वाला ऐसा है गोया के उस ने कोई गुनाह ही नहीं किया.
इब्ने मज़ह - 4240

Hadees 30.

मजलिसों के लिए अमानतदारी जरुरी है.
अबूदाऊद शरीफ़

Hadees 31.

मुस्लमान वह है जिस के हाथ व जुबान से दुसरे मुस्लमान महफूज़ रहे.
बुख़ारी शरीफ़ - 9

Hadees 32.

जो नरमी से महरूम है वह हर भलाई से महरूम है.
मुस्लिम शरीफ़ - 4694

Hadees 33.

जो शख्स अल्लाह के लिए एक मस्जिद बनाएगा अल्लाह उस के लिए ज़न्नत में उस जैसा महल बनाएगा.
मुस्लिम शरीफ़ - 229

Hadees 34.

ज़ुल्म कयामत के दिन अंधेरों का सबब बनेगा.
बुख़ारी शरीफ़ - 2267

Hadees 35.

जो अपने को किसी गुनाह का आर दिलाता है, तो वह उस गुनाह को किए बगैर नहीं मरता.
तिरमिज़ी शरीफ़ - 2429

Hadees 36.

रिश्ता को तोड़ने वाला ज़न्नत में दाखिल नहीं होगा.
बुख़ारी शरीफ़ - 5525

Hadees 37.

चुगली करने वाला ज़न्नत में दाखिल नहीं होगा.
मुस्लिम शरीफ़ - 151

Hadees 38.

तुम में से कोई मोमिन नहीं हो सकता जबतक की वो अपने भाई के लिए वही चीज पसंद करे जो अपने लिए पसंद करता है.
बुख़ारी शरीफ़ - 12

Hadees 39.

टखना के जितना निचे कपड़ा होगा उतना हिस्सा आग में होगा.
बुख़ारी शरीफ़ - 5341

Hadees 40.

जो शख्स दो ठंढे वक्त की नमाज़े फजर और असर पढ़ेगा तो वह ज़न्नत में दाखिल होगा.
बुख़ारी शरीफ़ - 540



Youtube Video:


Note:

आपको 40 हदीस-ए-नब्वी पर यह Post कैसा लगा ? हमें Comment के माध्यम से जरुर बतलाएँ. आपने दोस्तों को Facebook, Google+, Twitter, LinkedIn, Pinterest, Whatsaap इत्यादि में Share भी करें और सवाब का हक़दार बने.
हमारे Website के Post सीधे अपने E-mail में पाने के लिए Subscribe करें.
(अगर इन अहादिसों में कोई गलती नज़र आए तो हमें जरुर बतला दें, उसे सुधारने की पूरी कोशिस की जाएगी)
Read More

Thursday, 24 March 2016

// // 2 comments

46 Facts about Google, गूगल के रोचक तथ्य.

Google Facts in Hindi


आज मैं आप लोगों को Google के बारे में कुछ ऐसी दिलचस्प बातें बतलाने जा रहा हूँ, जो दुनिया की सबसे मशहुर Search Engine Company है. इनमें से शायद आप कुछ बातों को पहले से ही जानतें होंगे, लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जो आपके लिए नई होगी. इस Articles को पढ़कर आपको Google के बारे में कुछ रोचक तथ्यों की जानकारी मिलेगी. 

Interesting Google Facts in English and Hindi: गूगल के बारे में कुछ दिलचस्प बातें…!!!

 

Fact #1.

English: Google was originally called "BackRub".
Hindi: गूगल मूलतः "BackRub" कहा जाता था.
 

Fact #2.

English: The first Google Doodle was dedicated to the Burning Man festival attended by Google founders in 1998.
Hindi: सबसे पहला गूगल डूडल जिस में गूगल के संस्थापक ने 1998 में भाग लिया था, उस “जलते हुए आदमी के त्योहार” को समर्पित किया गया.
 

Fact #3.

English: Every day, 16% of the searches that occur are ones that Google has never seen before.
Hindi: हर दिन, गूगल के सर्च बॉक्स में 16% ऐसा खोज किया जाता है जिसे, गूगल पहले कभी नहीं देखा हो.
 

Fact #4.

English: The "I'm feeling lucky" button costs Google US$110 million per year, as it bypasses all ads.
Hindi: सभी विज्ञापनों को नजरअंदाज करने के लिए "मैं भाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ" बटन, पर गूगल प्रति वर्ष 110 मिलियन डॉलर खर्च करता है.
 

Fact #5.

English: Because Gmail first launched on April 1st of 2004, many people thought it was an April Fools' Day prank.
Hindi: क्योंकि Gmail पहली बार 1 अप्रैल 2004 को शुरू हुआ, कई लोगों को लगा कि यह एक अप्रैल फूल्स डे शरारत थी.
 

Fact #6.

English: Google's First Computer Storage Was Made From LEGO.
Hindi: गूगल का पहला कंप्यूटर भंडारण LEGO से बनाया गया था.
 

Fact #7.

English: Google is developing a computer so smart it can program itself.
Hindi: गूगल एक बेहतरीन कंप्यूटर तैयार कर रहा है, जो अपना प्रोग्राम खुद बनाएगा.
 

Fact #8.

English: Google got its name by accident. The founders misspelled "googol", which refers to the number 1 followed by 100 zeroes.
Hindi: गूगल को संयोगवश “गूगल” नाम मिल गया. संस्थापकों ने "गोगोल" शब्द चुना था, जो संख्या 1 से 100 तक जाने के सन्दर्भ में लिखा जाता है.
 

Fact #9.

English: Google has been acquiring 2 companies per month since 2010.
Hindi: गूगल 2010 से हर महीने 2 कम्पनीयों को अपनी कंपनी से जोड़ता है/शामिल करता है.
 

Fact #10.

English: Google is offering US$20 million to any private team that can land on the moon by New Year's Eve of 2016.
Hindi: गूगल की ओर से किसी भी निजी टीम को नए साल 2016 की शाम तक चंद्रमा पर उतरने के लिए 20 मिलियन डॉलर दिया गया था.
 

जरुर पढ़ें: फर्श से अर्श तक… A Success Story of Google CEO Sundar Pichai in Hindi

Fact #11.

English: Google.com/Weddings is a little known free service to plan your wedding.
Hindi: Google.com/Weddings आपकी शादी की योजना के लिए एक छोटी सी जानकारी जो मुफ्त सेवा है.
 

Fact #12.

English: Google Translate generates its answers by trawling through decades of comparative human translated works, such as UN documents and Harry Potter novels.
Hindi: Google अनुवाद संयुक्त राष्ट्र के दस्तावेज और हैरी पॉटर उपन्यास के रूप में तुलनात्मक मानव अनुवाद का काम करता है, और गूगल Trawling द्वारा अपने जवाब उत्पन्न करता है.
 

Fact #13.

English: The Versace dress Jennifer Lopez wore to the 2000 Grammy Awards sparked the creation of Google Images.
Hindi: वर्साचे पोशाक जेनिफर लोपेज ने 2000 ई० में ग्रैमी अवार्ड के लिए पहना था. जिसके कारण गूगल की छवियों के निर्माण में फूट पड़ा.
 

Fact #14.

English: Iran's largest airport had a Star of David embedded into its roof for 30 years until it was discovered through Google Earth.
Hindi: ईरान के सबसे बड़े हवाई अड्डे दाऊद के स्टार को 30 साल के लिए इसकी छत में एम्बेडेड किया गया था जबतक कि गूगल अर्थ के माध्यम से भी पता नहीं चल गया.
 

Fact #15.

English: You can see underwater sea life, coral reefs and wrecks using Google Maps.
Hindi: आप गूगल मैप्स की मदद से पानी के अन्दर समुद्री जीवन, प्रवाल भित्तियों और जहाजों को देख सकते हैं.
 

Fact #16.

English: Google has found GPA's and test scores to be "worthless as criteria for hiring"; they have teams where 14% of their employees haven't gone to college.
Hindi: गूगल ने काम पर रखने के लिए कोई Criteria नहीं रखा है, इसके लिए गूगल ने GPA और परिक्षण स्कोर ढूंढा है. गूगल टीम में 14% ऐसे कर्मचारी हैं जो कॉलेज नहीं गए हैं.
 

Fact #17.

English: When a Google employee dies, their spouses receive half pay from the company for 10 years and their children US$1,000 per month until they turn 19.
Hindi: जब गूगल का कोई कर्मचारी मर जाता है, तो उसके जीवन साथी को 10 साल तक उसका आधा वेतन दिया जाता है और उसके बच्चों को 1000 डॉलर प्रति माह दिया जाता है जब तक कि वह 19 वर्ष का न हो जाए.
 

Fact #18.

English: Microsoft pays you to use Bing instead of Google.
Hindi: गूगल के बजाय Bing उपयोग करने के लिए Microsoft आपको भुगतान करता है.
 

Fact #19.

English: Google earns US$20 billion a year from advertising, more than the primetime revenues of CBS, NBC, ABC, and FOX combined.
Hindi: गूगल विज्ञापन से प्रति वर्ष 20 मिलियन डॉलर कमाता है, जो सीबीएस, एनबीसी, और फॉक्स के प्राइमटाइम संयुक्त राजस्व से भी अधिक है.
 

Fact #20.

English: Google's first tweet ever was "I'm feeling lucky" written in binary code.
Hindi: "मैं भाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ" गूगल का पहला ट्वीट जो बाइनरी कोड में लिखा हुआ था.
 

Fact #21.

English: On August 16, 2013, Google went down for 5 minutes and in that time, the global Internet traffic dropped by 40%.
Hindi: 16 अगस्त 2013 को, 5 मिनट के लिए गूगल की वेबसाइट डाउन हो गया था, उस समय वैश्विक इंटरनेट ट्रैफिक में 40% की गिरावट आई थी.
 

Fact #22.

English: Google Maps calculates traffic by tracking how fast Android devices are moving on the road.
Hindi: गूगल मैप्स ट्रैफिक का अंदाज़ा इस बात से लगाती है कि एंड्राइड डिवाइस कितनी तेज़ी से रोड पर बढ़ती है.
 

Fact #23.

English: The total size of Google Earth's database is over 20 Petabytes.
Hindi: गूगल अर्थ के डेटाबेस का कुल आकार 20 Petabytes से भी अधिक है.
 

Fact #24.

English: In 2014, about 89% of Google's US$66 billion in revenue came from advertising.
Hindi: 2014 में गूगल की सम्पति 66 बिलियन डॉलर का 89% विज्ञापन से आया था.
 

Fact #25.

English: Facebook's first annual Hacker Cup coding challenge was won by a programmer at Google. He showed up at Facebook headquarters to collect his prize wearing his Google employee badge.
Hindi: फेसबुक का पहला वार्षिक हैकर कप कोडिंग चुनौती गूगल के एक प्रोग्रामर ने जीता था. वह अपना पुरस्कार लेने के लिए फेसबुक के मुख्यालय में अपना गूगल कर्मचारी का बिल्ला पहन कर आए थे.
 

Fact #26.

English: The woman who rented her garage to Larry Page and Sergey Brin in 1998 when they were creating Google later became the CEO of YouTube.
Hindi: एक औरत, जो 1998 में लैरी पेज और सेर्गेई ब्रिन को उसने अपना गैरेज किराए पर दिया था, जब वे गूगल का निर्माण कर रहे थे. वह महिला बाद में YouTube की सीईओ बना दी गई.
 

Fact #27.

English: In 1999, the founders of Google actually tried to sell it to Excite for just US$1 million. Excite turned them down.
Hindi: 1999 में, गूगल के संस्थापकों ने सिर्फ 1 मिलियन डॉलर में बेचने की कोशिश की थी, जिसे ठुकरा दिया गया.
 

Fact #28.

English: Google hired a camel to create the Street View of a desert.
Hindi: रेगिस्तान की सड़कों को दर्शाने के लिए गूगल ने एक ऊंट Hire किया है.
 

Fact #29.

English: On April fool’s day of 2007, Google sent an e-mail out to its employees warning that a python was loose in the facilities. It wasn't a joke.
Hindi: 2007 में अप्रैल मूर्ख दिवस के दिन, गूगल ने एक ई-मेल अपने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए भेजा, कि Python सुविधा उपलब्ध करने में असमर्थ है. लेकिन यह कोई मजाक नहीं था.
 

जरुर पढ़ें: Dr. A. P. J. Abdul Kalam in Hindi

Fact #30.

English: For the 4th consecutive year, Google was named the best company to work for in the U.S. by Fortune Magazine in 2014.
Hindi: लगातार 4 सालों तक, अमेरिका के Fortune Magazine ने 2014 में गूगल को सबसे अच्छी कंपनी नामित किया.
 

Fact #31.

English: The domain GoogleSucks.com is owned by Google.
Hindi: डोमेन GoogleSucks.com गूगल के स्वामित्व में है।
 

Fact #32.

English: If you search for "Atari breakout" in Google Images, you can play the game.
Hindi: अगर आप गूगल इमेज में "अटारी ब्रेकआउट" सर्च करते हैं, तो आप एक गेम खेल सकते हैं.
 

Fact #33.

English: When Gmail was introduced by Google with an unbelievable 1GB free storage in 2004, Hotmail only offered 2MB.
Hindi: जब जीमेल 2004 में अविश्वसनीय 1GB मुफ्त स्टोरेज के साथ गूगल द्वारा पेश किया गया था, तब हॉटमेल केवल 2 MB ही स्टोरेज देता था.
 

Fact #34.

English: Steve Jobs once called Google to tell them the yellow gradient in the second "O" of their logo wasn't quite right.
Hindi: स्टीव जॉब्स एक बार कहा था कि गूगल के दूसरे “O” में पीले रंग की ढाल बनाने के लिए क्योंकि प्रतीक चिन्ह बहुत सही नहीं लग रहा था.
 

Fact #35.

English: If you search for "askew" in Google, the content will tilt slightly to the right.
Hindi: जब आप  गूगल में "askew" सर्च करते हैं, तो गूगल पेज थोड़ा-सा दायाँ झुका हुआ होगा.
 

Fact #36.

English: Every minute, 2 million searches are performed on Google.
Hindi: गूगल पर हर मिनट, 2 लाख खोज (Search) पर किए जाते हैं.
 

Fact #37.

English: Google beats Facebook: it's the world's most visited website.
Hindi: गूगल ने फेसबुक को पछाड़ दिया: यह दुनिया का सबसे ज्यादा Visit किया जाने वाला वेबसाइट है.
 

Fact #38.

English: A single Google search requires more computing power than it took to send Apollo 11 to the Moon.
Hindi: एक अकेला गूगल सर्च को अधिक कंप्यूटिंग शक्ति की जरुरत होती है इसकी तुलना में कि जितना अपोलो 11 को चंद्रमा में भेजने के लिए कंप्यूटिंग शक्ति की आवश्यकता होती है.
 

Fact #39.

English: Google.com/Mars offers visible imagery view, infrared and elevation views of the planet Mars.
Hindi: Google.com/Mars मंगल ग्रह की अवरक्त और ऊंचाई का दृश्य प्रस्तुत करता है.
 

Fact #40.

English: In 2010, Nicaragua accidentally invaded Costa Rica because of a mistake in Google Maps.
Hindi: 2010 में, गूगल मैप्स की एक गलती की वजह से निकारागुआ ने अचानक कोस्टा रिका पर आक्रमण किया.
 

Fact #41.

English: Google intends to scan all known existing 129 million unique books before 2020.
Hindi: गूगल 2020 से पहले सभी ज्ञात मौजूदा 129 मिलियन अद्वितीय पुस्तकों को स्कैन करना चाहता है.
 

Fact #42.

English: Firefox web browser's lead developer is now working for Google Chrome.
Hindi: Firefox वेब ब्राउज़र के नेतृत्व डेवलपर अब गूगल क्रोम के लिए काम कर रहा है.
 

Fact #43.

English: Google has a version of their site translated into the language of the Klingons, from Star Trek.
Hindi: गूगल अपनी साइट क्लिनगॉन्स के भाषा, स्टार ट्रेक से में अनुवाद का एक संस्करण है.
 

Fact #44.

English: In 2013, Google founded Calico, an anti-aging company designed to ultimately "cure" death.
Hindi: 2013 में, गूगल ने एक बुढ़ापा विरोधी कंपनी केलिको की स्थापना की, जो मूलभूत रूप से मौत के इलाज़ के लिए है.
 

Fact #45.

English: Google Maps' Street view includes 360-degree views of the Mount Everest base camp.
Hindi: गूगल मैप्स “सड़क के दृश्य में 360 डिग्री शामिल करता है, जो माउंट एवरेस्ट के आधार शिविर से दिखाई भी देता है.
 

Fact #46.

English: Google takes over 200 Fact #ors into account to deliver the best results for any query in a fraction of a second.
Hindi: गूगल एक सेकंड में किसी भी प्रश्न का सबसे अच्छा परिणाम देने के लिए 200 से भी अधिक कारकों को ध्यान में रखता है.
 

Note:

आपको Google Facts in English and Hindi: गूगल के बारे में कुछ दिलचस्प बातें…!!! कैसा लगा, हमें जरुर लिखें. अपने दोस्तों को Facebook और Whatsaap पे Share भी करें.
Read More
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...