Showing posts with label Celebrities. Show all posts
Showing posts with label Celebrities. Show all posts

Wednesday 10 February 2016

// // 2 comments

Abraham Lincoln Quotes in Hindi "अब्राहम लिंकन के अनमोल वचन"

Abraham Lincoln Quotes in Hindi "अब्राहम लिंकन के अनमोल वचन"
विश्व प्रसिद्ध नेता और अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन के जीवन से जुड़े अनमोल वचन प्रसारित किया जा रहा है. इन अच्छी बातों को सीखें और अपने जीवन में इसका उपयोग करें. ये अच्छी बातें आपको जीवन में Success होने का रास्ता दिखा सकती है...!!! 

Abraham Lincoln Biography: अब्राहम लिंकन की जीवनी: 

Abraham Lincoln was 16th President of the United States of America. 

पूरा नाम:                    Abraham Thomas Lincoln. 

जन्म:                         February 12, 1809, 

जन्म स्थान:             Hodgenville, Kentucky, United States 

पिता:                         Thomas Lincoln. 

माता:                        Nancy 

ऊंचाई:                      6 Ft. 4 Inch

विवाह:                      Merry Tide के साथ (1842 ई. में) 

बच्चे:                       William Wallace Lincoln, Robert Todd Lincoln,

                                Tad Lincoln, Edward Baker Lincoln. 


Abraham Lincoln Quotes: अब्राहम लिंकन के अनमोल वचन: 

Quote 1. 

हमेशा ध्यान में रखिये की आपका सफल होने का संकल्प किसी भी और संकल्प से महत्त्वपूर्ण है.
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन 

Quote 2.

यदि आप एक बार अपने साथी नागरिकों का भरोसा तोड़ दें , तो आप फिर कभी उनका सत्कार और सम्मान नहीं पा सकेंगे. 
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन 

Quote 3. 

अगर शांती चाहते हैं तो लोकप्रियता से बचिए . 
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन 

Quote 4. 

मित्र वो है जिसके शत्रु वही हैं जो आपके शत्रु हैं . 
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन 

Quote 5. 

अगर कुत्ते की पूँछ को पैर कहें , तो कुत्ते के कितने पैर हुए ? चार . पूछ को पैर कहने से वो पैर नहीं हो जाती .
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन 

Quote 6. 

औरत ही एक मात्र प्राणी है जिससे मैं ये जानते हुए भी की वो मुझे चोट नहीं पहुंचाएगी , डरता हूँ . 
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन 

Quote 7. 

साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं : यही वजह है कि भगवान ऐसे बहुत से लोगों का निर्माण करते हैं. 
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन 

Quote 8. 

तुम जो भी हो, नेक बनो. 
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन 

Quote 9. 

मैं जो भी हूँ , या होने की आशा करता हूँ , उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है . 
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन 

Quote 10. 

क्या शत्रुओं को अपना मित्र बनाकर मैं उन्हें नष्ट नहीं कर रहा ? 
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन

Quote 11. 

साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के सबसे अच्छे लोग होते हैं : यही वजह है कि ईश्वर ऐसे ही बहुत से लोगों का सृजन करते हैं. 
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन 

Quote 12. 

किसी वृक्ष को काटने के लिए आप मुझे छ: घंटे दीजिये और मैं पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की धार तेज करने में लगाऊंगा . 
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन 

Quote 13. 

निश्चित कर लो कि तुम्हारे पैर सही जगह पर पड़े हैं तब सीधे खड़े हो. 
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन 

Quote 14. 

मैं एक धीमी गति से चलता ज़रूर हूँ, लेकिन कभी वापस नहीं चलता. 
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन 

Quote 15. 

हमेशा ध्यान में रखिये कि आपके द्वारा सफल होने का लिया गया संकल्प किसी भी अन्य संकल्प से ज्यादा महत्त्वपूर्ण है. 
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन 

Quote 16. 

प्रजातंत्र जनता का, जनता के द्वारा, और जनता के लिए चुनी गयी सरकार है. 
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन 

Quote 17. 

यदि शांति चाहते हो तो लोकप्रिय होने से बचो. 
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन 

Quote 18. 

जब मैं अच्छा करता हूँ, मुझे अच्छा लगता है. जब मैं बुरा करता हूँ, तो मुझे बुरा लगता है. यही मेरा धर्म है. 
Abraham Lincoln अब्राहम लिंकन
Read More

Thursday 31 December 2015

// // 1 comment

Sanjay Sethi की Success Story (Co-Founder & C.E.O. of Shopclues) in Hindi

आज के युवाओं कि सबसे बड़ी Problem यह है की हम कुछ अलग करने की नहीं सोचते हैं. India में यह बहुत बड़ी समस्या है की आज हमें जो कुछ भी मिल जाता है उस पर ही संतुष्ट हो जाते हैं खुद से कुछ हांसिल करने कि कोशिस नहीं करते. हमारे जीवन में कुछ अलग करने कि ललक है ही नहीं. लेकिन यह बात किसी महापुरुष ने कहा है कि “जिसके जीवन में कुछ अलग करने कि चाह न हो और वह अपनी घिसीपिटी जिंदगी से ही खुश हो तो वह आदमी कभी भी Success के मुकाम को हांसिल नहीं कर सकता.”

आईये हम जानते हैं Sanjay Sethi के बारे में जानते हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ अलग करते हुए Shopclues जैसी Online Marketing Company की नीव रखी और उसे सफलता की ऊंचाई तक उसे पहुँचाया.

Success Story of Sanjay Sethi (Co-Founder & C.E.O. of Shopclues)

America में बेहतरीन Career छोड़कर Sanjay Sethi India लौटे और अपने चार दोस्तों के साथ शुरु कि अपनी नई Company. महज चार साल के अन्दर Shopclues ने Online Market में बनाई खास जगह.

पढाई कुछ और ही की थी रास्ता कुछ और चुन लिया. और जो रास्ता चुना, उस पर Success की ऐसी Story दर्ज करते गए कि आज उनकी Story सब सुन रहे हैं.

Shopclues के Co-Founder और C.E.O. Sanjay Sethi ने महज चार साल पहले 2011 में इस Online Market – Shopclues की शुरुआत की थी. आज कि भागमभाग भरी जिंदगी में जब किसी के पास Market जाने का वक्त नहीं है, दिन के 24 घंटों में से केवल नींद के समय को छोड़ कर लोग हर समय Mobile और Computer पर Online रहते हैं. ऐसे में बाजार खुद उनके घर आ गया है. Sanjay कहते हैं, “Shopclues अन्य Websites से इसी मायने में अलग है, Shopclues Shopping Mall और बड़ा बाज़ार कि तरह है जहाँ सबके लिए सबकी जरुरत और खरीद क्षमता के मुताबिक सब कुछ मिलता है.”

Uttar Pradesh के शहरों Allahabad, Varanasi, Jhansi और Lucknow में जब Sanjay बड़े हो रहे थे तो Computer और हमारी जिंदगी में इतने तूफानी ढंग से Enter नहीं हुआ था. एक सामान्य Middle Class Family के मेधावी बच्चे कि तरह B.H.U से Mechanical Engineering कि पढाई की और SAIL (Steel Authority of India Limited) में नौकरी करने लगे. लेकिन दिल के अन्दर अगर कोई बेचैनी हो और हमेशा कुछ नया सीखते रहने कि ललक हो तो कोई इन्सान कैसे शांत बैठ सकता है. 1996 में IIT Delhi में पहली बार Computer Science में एक साल का एक Course शुरू किया. Sanjay उसके पहले Batch के Student थे. उन्ही के शदों में, “Computer तब नया-नया आया था. IIT में पढने के बाद मेरी जिंदगी कि दिशा बदल गई. फिर मैंने Mechanical Engineering की तरफ पलट कर नहीं देखा”

इसके बाद Sanjay America चले गए. और 14 साल के लिए वहीँ के हो कर रह गये. California में Ebay में काम करने के दौरान उनके मन में अपना कुछ काम करने का खायाल आया वे कहते हैं, “Ebay तब World का सबसे बड़ा Online Market था, लेकिन वहाँ काम करना बहुत ही Boring हो गया था. Ebay India के Online Market को पकड़ने में भी नाकाम रहा था. ऐसा न होता तो Flipkart, Snapdeal जैसी Companies के जमीन नहीं तैयार होती.

Sanjay को लग रहा था कि Indian Online Market का एक बड़ा सा हिस्स अभी भी अनछुआ है. पर America छोड़ने का फैसला आसन नहीं था. उसके पास America की नागरिकता (Citizenship) थी. Job, Safety, बच्चों का बेहतर Future. India लौटने का मतलब था इन सब को दाव पे लगा देना, लेकिन आखिरकार Sanjay ने कठिन रास्ता चुना.Sanjay ने अपने दोस्तों Sandeep, Radhika Agarwal और Mrinal Chatterjee के साथ मिलकर Gurgaon में महज 800 Sq.Ft. की जगह में अगस्त, 2011 में Shopclues की शुरुआत कि. एक साल बाद January 2012 में जब Shopclues पहली बार Online हुआ तो उनके यहाँ महज 15 लोगों की Team थी. पहले दिन उनके पास 2 Order आए थे. Sanjay उन दिनों की याद करते हैं, “शुरू में तो दिन के 3-4 Order ही आते थे. कई बार तो दिन भर में एक भी Order नहीं होता था”

उस दिन से लेकर आज Shopclues की कहानी कुछ यूँ बदली है कि अब Everyday 80,000 से लेकर 1 Lakh 50 Thousand तक Order आते हैं. महज 20 Merchant से शुरू हुआ सफ़र 3 Lakh Merchant पर पहुँच गया है. Sanjay बताते हैं, “इस साल के अंत तक Merchant की संख्या 5 Lakh से ऊपर हो जाएगी.” कंपनी में 1,000 Employee हैं. सारी Saving लगाकर शुरू की गयी Company इस vittवर्ष के अंत तक 1.2 Billion Rupees की हो जाने की उम्मीद है.

आखिरकार ऐसा क्यूँ है कि जब इतनी संख्या में बड़े खिलाड़ी Online Marketing में दांव आजमा रहे हैं, तब भी Shopclues की Development और Reputation बढती जा रही है. Sanjay ने कहा कि, “उसका कारण है Trust और अपने Customers के साथ एक Emotional Relations.”

वे एक घटना का ज़िक्र करते हैं: “January में Company शुरू हुई थी और February में ठीक Valentine Day के मौके पर हम Problem में फंस गए. हमारे पास 300 Bouquet के Order थे और दुकानवाला आखरी मौके पर भाग गया . हमारी विश्वसनीयता (Reliability) दांव पर लगी थी. आख़िरकार हम खुद भागे-भागे Old Delhi के Market में गये और एक साथ 300 Teddy Bear और Chocolate के Packet खरीद लाये. पूरी रात जागकर उन्हें Pack किया और Customers के सन्देश के और अपने माफीनामे के साथ उन्हें भेजा.” उस दिन को याद करते हुए उनकी आँखें उत्साह से चमकने लगती हैं, “रातोरात Three Hundred Packet तैयार करके Courier किए गये थे.” इस घटना का Positive Effects पड़ा. Social Media पर भी Shopclues के पक्ष में एक माहौल तैयार हुआ. Shopclues ने India में Online Market के स्वरुप को बिल्कुल बदलकर रख दिया. यह इसी कि बदौलत संभव हो सका कि आज एक छोटे शहर के मामूली दुकानदार के लिए भी अपने Products को Online बेचना संभव हो गया है. Sanjay कहते हैं, “हमारा Focus ही Two और Three टियर शहरों पर हैं. महानगरों से ज्यादा बड़ा बाज़ार वहां है. बेचने और खरीदने वाले दोनों. लेकिन ज़रूरत है कि उनकी खरीद क्षमता के मुताबिक Products उन तक पहुंचाने कि.” Shopclues यह काम बखूबी कर रहा है.



अगर आपको यह Post अच्छा लगे तो हमें Comment के
माध्यम से बतलाने कि कोशिस जरुर करें.

Read More

Sunday 25 October 2015

// // Leave a Comment

6 Geniuses लोगों कि विचित्र आदतें

6 Geniuses लोगों कि विचित्र आदतें
             Geniuses और Eccentric Behavior के बीच एक दिलचस्प कड़ी है. Einstein सड़क से सिगरेट के टुकड़े को उठाया और उसके तंबाकू को अपने पाइप के लिए इस्तेमाल किया. Benjamin Franklin एक खिड़की के सामने हर सुबह नन्गे होकर बैठेते थे और अपने शरीर पर हवा प्रसारित करते थे. उन्होंने कहा कि  इसे "हवा में स्नान करना” कहा जाता है.

उनकी Eccentricity उदहारण पूरी तरह से नहीं है. उनके पागलपन के पीछे भी कुछ मानसिक लाभ छिपा होता था. 

यहाँ 6 Geniuses लोगों कि विचित्र आदतें हैं जो आप को Smart बनने में आपकी Help करेगा.

1. 24Karat Gold के साथ चारों ओर

   24Karat Gold के टाइल्स के एक Bathroom में Floppy Disk सहित 3000 से ज्यादा अविष्कार (Inventions) को Painted कराया है जो हर रात, Dr. Yoshiko Nakamatsu, उनकी "शांत कक्ष" में संन्यास ले लेंगे उन्होंने कहा कि , “कल्पना के लिए टेलीविजन संकेतों और रेडिओ  तरंगो से बचना चहिए. Radiation को Gold Block करता है.” उन्होंने यह भी कहा कि, कुछ है रेडियो तरंगों और कैंसर के बीच Link अभी भी बहस हो रही है, वहीं Overexposure के संज्ञानात्मक प्रभाव को नकारा नहीं जा रहे हैं. तुम्हें शायद 24-Karat Gold के साथ घेरा नहीं कर सकते, लेकिन हम रेडियो तरंगों के "धुंध" से दूर रह सकते हैं - कंप्यूटर, वाई-फाई, सेल फोन, ब्लूटूथ हेडसेट से दूर रह सकते हैं.
अपने मानसिक प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए, प्रकृति में चल कर या ध्यान के द्वारा अपने मन को तकनीकी बज़ से एक राहत दे. दैनिक मानसिक रूप से इससे बचने के लिए समय और पुनर्भरण अनुसूची तैयार कर सकते हैं

2. ठंढे पानी के फायदे
                      
Benjamin Franklin London’s के Chilly Thames नदी में रोजाना तैरने के लिए चले जाते थे. Theodore Roosevelt Winter Session में Washington Dc के Potomac नदी में तैरने के लिए जाया करते थे. शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए विभिन्न तापमान (Temperature) के पानी या नदियों में जाने की एक प्राचीन प्रथा है. Greek ऋषि Hippocrates ने कहा कि पानी की Therapy (शारीरिक या मानसिक कमजोरी) "थकावट को दूर करता है. जब, आप दु:खी हो या किसी सदमे में हों तो आपके शरीर का Blood Circulation बढ़ जाता है तब आप Blood Circulation को Control करने के लिए एक ठंडा Shower ले या तैरने के लिए नदी में जाइए अपने Body में Fresh Blood बनाता है, और Fresh Blood आपके Mind (दिमाग) और महत्वपूर्ण अंगों को स्वस्त करता है. अपने दिमाग के एक स्फूर्तिदायक बनाने के लिए संभव के रूप में Cold Temperature वाले पानी में नहाये या आप बहादुर हो, तो आप एक Ice Bath की कोशिश कर सकते हैं.

3. अपने भोजन में स्वाद का निर्धारण
                    Thomas Edison ने अपने किसी भी Experience Employee के लिए एक Interview प्रक्रिया लिए करते थे वे Unknown Subject में अच्छी तरह से वाकिफ होने की आवश्यकता होती है इसके अलावा, Edison ने उन्हें "नमक टेस्ट." करने के लिए एक Soup का कटोरा दे दिया, और कहा कि बिना soup में नमक जोडें, किसी ने भी इस Exam में Pass नहीं किया. चखने से पहले नमकीन निराधार मान्यताओं के आधार पर निर्णय लेने के लिए एक स्पष्ट संकेत था.
Thomas Edison ने कहा की कोई भी बुद्धिमान आदमी पानी के परीक्षण के बिना नदी या तालाब में नहीं कूदता, इसी तरह कोई भी आदमी बिना test किये soup में नमक का सही जायका (Test Test) नहीं डाल सकता.

4. एक भूख हड़ताल                   
                 Pythagoras, प्राचीन यूनानी दार्शनिक और गणितज्ञ, योजनाबद्ध तरीके 40 दिन की अवधि के लिए खुद को भूखा रखा था. उन्होंने अपने शिष्यों को सिखाया कि सख्त पानी से मानसिक धारणा और रचनात्मकता को बल मिला है.
आधुनिक अध्ययनों (Studies) से यह पता चलता है कि उपवास (Fasting) से याददास्त में बढ़ोतरी होती है और नए मस्तिष्क कोशिकाओं के विकास को प्रोत्साहित कर सकता हैं, जो आपके मस्तिष्क व्युत्पन्न (Brain-Derived) के Neurotrophic कारक (BDNF) को बढाता है. उपवास की वजह से भारी तनाव को अच्छी तरह से दूर किया जा सकता है और उत्साह की भावनाओं में तेजी लता है, जो Endorphins Release करने के लिए मस्तिष्क का सहायक बनता है.
उपवास के दो लोकप्रिय रूप हैं:

1) आंतरायिक उपवास (Intermittent Fasting) एक-एक दिन Gap कर के रखा जाता है. इसमें समय की अवधि के लिए हर दूसरे दिन (Every Other Day ) भोजन से नहीं किया जाता है.
2) कैलोरी प्रतिबंध(Calorie Restriction): इस में प्रतिदिन सामान्य (Other Day) की तुलना में 30-40 प्रतिशत कम भोजन उपभोग किया जाता है.

5. मेरे आंसू की नदी
                    
आप Creative लोगों के रूप में जानना चाहते हैं Steve Jobs के बारे में, तो शुरू उनके निकले वाले आंसुओ से करते हैं. Authorized Biography में उन्होंने कहा कि, जब उसने "आत्मा की पवित्रता" प्राप्त नहीं किया था, वह निराश था तब लगातार रोया लेकिन पता चलता है कि वह खुशी के आँसू के रूप में वर्णित है, और अपने तरीके से रोने से तनाव कम हो जाता है. आँसू तनाव पैदा करने वाले हार्मोन को हटा देता और अपने Mood को नियंत्रित करता है जो आपके Manganese का Level, कम करती है. यह भी रोने की भावनात्मक रिलीज एक मानसिक संतुलन की ओर जाता है; तूफान के बाद शांति की भावना.
आँसू को आरंभ करने वाली भावनाओं की लहर को दबाने के बजाय, उन्हें प्रवाह करते हैं. Catharsis मानसिक स्पष्टता को बढ़ावा मिलेगा.

6. Be A Dropout.

                   आपके शिक्षा को तुच्छ जानते का मतलब यह नहीं है कि एक बाहर School या College से Dropout हुआ Student होने के कारण आप अपने लक्ष्यों का रुकावट अपने Institute को न बनाये. आप जहां चाहें उस Institute या College से ज्ञान प्राप्त करें. ज्ञान प्राप्त करने के लिए एक प्यास होना चाहिए. उल्लेखनीय Dropouts के सूची में बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग और सबसे कम उम्र की महिला अरबपति, एलिजाबेथ होम्स भी शामिल है. उन सभी से तीन प्रमुख सबक पता चलता है:
1) Auto-Didactic होना (एक आत्म-शिक्षार्थी);
2) Patterns की पहचान करने और Successful भविष्यवाणी करें;
3) सही निर्णय लें (Making Bold Decisions).
न केवल College छोड़ने के लिए बल्कि यह किसी भी जिम्मेदारी (Commitment) के लिए एक बड़ा खतरा है. एक सफल छोड़ने वालों की आप लगातार पैटर्न के लिए देखने के लिए अपने मन प्रशिक्षण रहे हैं इसका मतलब जा रहा है; कई रास्तों की गति को देखते हैं, और अपने लक्ष्यों के साथ सबसे संरेखित करता है कि एक के लिए स्थानांतरण करने के लिए.

अगर यह Article आपको अच्छा लगे तो Comment के माध्यम से 
                                                        हमे बताने की कोशिस जरुर करें.
Read More
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...