Showing posts with label Success. Show all posts
Showing posts with label Success. Show all posts

Tuesday 3 April 2018

// // 1 comment

Four Skills Needed for Success in Technology Jobs

Technology Job में Success के लिए जरूरी Four Skills


पिछले कुछ सालों में Technology Sector में बढ़ती Jobs की संख्या इस क्षेत्र की मजबूती की ओर इशारा कर रही है। ऐसे में यहां Careers शुरू करने वाले युवा पढ़ाई के साथ-साथ उन Skills के बारे में जानना चाहते हैं जो यहां उन्हें Success दिला सकती हैं। इन Skills में अक्सर Computer, Coding, Networking का जिक्र आता है। लेकिन Technology Job में Success होने के लिए अब इतना काफी नहीं है। यहां Hiring के दौरान Soft Skills भी Technical Skills जितनी महत्वपूर्ण होती हैं और कामयाबी में भी ये अहम भूमिका निभाती हैं। हाल में Technology Staffing Placement Company Harris Allied ने अपनी ताजा Research में उन चार महत्वपूर्ण Soft Skills  के बारे में बताया है जिनकी अब नौकरियों (Jobs) के बाजार में मांग बढ़ी है। 

First: Leadership Skills

Leadership Skills की खासतौर पर इस क्षेत्र की Jobs में मांग है। अगर आप में Leadership Quality है तो आपके यहां आगे बढ़ने की अच्छी संभावनाएं हैं। इन Skills में टीम को प्रोत्साहित करने, उन्हें Responsibilities सौंपने और विवादों (Controversies) को अासानी से Handle करने के गुण आप में होने चाहिए। 

four-skills-needed-success-technology-jobs

Second: Communication Skills

IT Department अब हर Company की ताकत (Strength) है जहां Technology के लिए Company की निर्भरता IT Team पर होती है। ऐसे में हर दिन अलग-अलग Department के कई लोगों से आपको बात करनी होती है। चूंकि वे Technology Background से नहीं होते ऐसे में उन्हें संबंधित चीजें समझा पाना मुश्किल होता है। यहां Communication Skills की अहमियत है ताकि आप जटिल बातें भी आसानी से समझा पाएं। 

Third: Problem Solving Skills

Technology Expert के रूप में आप में Problem Solving Skills का होना जरूरी है। हालांकि Companies हर थोड़े समय में New Technology Updates नहीं कर सकतीं लेकिन वे आपसे उम्मीद करती हैं कि आप उनकी मौजूदा Technical Problems का Solution निकालें ताकि कोई काम न रुके।

Four: Management Skills

Technology की पढ़ाई के दौरान कम ही College Management पढ़ाते हैं। जबकि इस क्षेत्र में जॉब की शुरुआत करते ही Management के महत्व का पता लगता है। असल में Companies अब ऐसे Professionals को पसंद कर रही हैं जो Technology Role के साथ Administrator और Managerial Role भी संभाल लें। साथ ही ज्यादातर Companies April के समय इन खूबियों को भी ध्यान में रखती हैं।



मैं आशा करता हूँ कि आपको यह Post अच्छा लगा होगा | अगर आपको अच्छा लगे तो इसे अपने  Facebook, Whatsaap, Google+, Twitter के माध्यम से अपने दोस्तों और अपने परिवार वालों के साथ जरुर  Shear करें |
Read More

Wednesday 28 March 2018

// // 2 comments

Lets Do And Get Success

वह काम करके दिखाइए जिसके लिए आपको Training नहीं मिली...

वह काम करके दिखाइए जिसके लिए आपको Training नहीं मिली | अगर एक ही Area में खुद को सीमित कर लेंगे तो Success मुश्किल होगी। अक्सर हम अपने History से सीखते हैं लेकिन अगर आने वाले Future की बात की जाए तो चीजें बहुत तेजी से बदल रही हैं। ऐसे में सिर्फ History पर टिके रहना काफी नहीं है। हमें Future की गति के साथ चलना होगा। यहां सबसे Important है कि हम सही Leaders का चुनाव करें जो हमें लगातार प्रेरित (Inspired) करते रहें और साथ ही हमें उन Topics पर अपनी समझ बढ़ानी होगी, जो Future  में Success के लिए Helpful साबित हो सकते हैं। हमें यह भी ख्याल रखना होगा कि आने वाले समय में हर कदम पर Competition हमारा इंतजार कर रही है। इसके लिए खुद को तैयार भी रखना होगा। तभी आप तरक्की (Advancement)  की ओर कदम बढ़ा पाएंगे।

सहयोग को बनाइए Success का आधार...

हर Company में सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। प्रतिस्पर्धा कंपनी (Competing Company) के बाहर होनी चाहिए। यही आपकी Success का आधार होगा। सहयोग से दो और दो का जोड़ 4 नहीं बल्कि 22 हो जाता है। Future में कई सारी Streams में एक साथ काम होगा और ऐसे में अगर हम एक ही Area में खुद को सीमित कर देंगे तो किसी भी हाल में Success नहीं होंगे। वहीं वे लोग जो Interdisciplinary Background से होंगे उनके लिए Survive करना बहुत आसान होगा और वे ज्यादा Demand में भी रहेंगे। 

lets-do-get-success

Stress तो होगा ही, निपटने के तरीके खोजें...

अक्सर Stress और Tension आपके काम का हिस्सा होते हैं, लेकिन इनके साथ रहने की आदत मत डालिए। Professional व Personal Life में कई बार ऐसा समय आएगा जब Conditions बिल्कुल Opposite होंगी, लेकिन उस स्थिति से निपटने का एक ही तरीका है वह यह है कि आप गहरी सांस भरें और सोचें कि इससे भी बुरा आपके साथ और क्या हो सकता है। इस Imagination से आप उस स्थिति से जुड़े Positive Aspects (पहलुओं) को जान पाएंगे। इससे Positive Energy के साथ उन स्थितियों से निपटने की शक्ति भी मिलेगी। अपने Stress की वजहों को पहचानिए और उन्हें एक-एक करके खत्म कीजिए। जैसे ही पहली, दूसरी वजह खत्म होगी, बाकी Problems भी खुद-ब-खुद सुलझ जाएंगी। 

जितना सीखा है उससे ज्यादा करना होगा...

जो आप हैं आपको उससे हमेशा एक कदम आगे चलना है। आपको खुद के काम से कभी Satisfied नहीं होना चाहिए। आपको Continuous आगे बढ़ते रहना है। इसके लिए आपको अलग तरह से सोचना होगा, अलग तरह से काम करना होगा और Innovate करना होगा तभी आप सबसे अलग बन पाएंगे। आप जिस रोल के लिए Trained किए गए हैं वहीं तक आपको नहीं रुकना है। आपको उससे कहीं अधिक खुद को Proved करना होगा। आपको वह करके दिखाना होगा जिसके लिए आपको Trained नहीं किया गया है। तभी आप Success की ओर बढ़ेंगे। 



Read More

Tuesday 27 March 2018

// // Leave a Comment

The Wrong Degree Program to Paths for Success...

अगर आपने गलत Degree Program चुन लिया है तो भी Success के लिए कई हैं रास्ते

अपनी M.B.B.S.. की पढ़ाई के बीच Modeling के अपने Passion को Pursue करने के लिए "Manushi Chhillar" ने एक साल का Brake लिया और Miss World 2017 का खिताब अपने नाम किया। इसी क्रम में IIT से Mechanical Engineering और IIM से M.B.A. करने के बाद "Chetan Bhagat" ने Careers के तौर पर Writing को चुना। "Anil Kumble" ने भी Mechanical Engineering की डिग्री लेने के बावजूद Cricket को अपना Career बनाया। ऐसे दर्जनों उदाहरण हैं जिन्होंने अपनी डिग्री से हटकर या College Drop करके पसंद का Field चुना। क्या आपको भी ऐसा महसूस होता है कि आपने जिस Degree Course में Admission लिया है वह गलत है या आपकी पसंद का नहीं है? अगर हां तो बीच राह में बदलाव करने का फैसला लेना आसान नहीं होगा, लेकिन Tension न लें। दरअसल ऐसी स्थिति का सामना ज्यादातर Students करते हैं। फिक्र छोड़कर सोचें कि आपने यह डिग्री क्यों चुनी, इस दौरान आपने कौन-सी Skills सीखीं और क्या आप इन्हें कहीं और इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ऐसे तलाशें अपना Dream Job...

अगर आप अपने Subject को पसंद करते हैं, लेकिन उससे जुड़े Jobs को नहीं तो Subject से जुड़े दूसरे Jobs की तलाश करें। इसमें आप अपने Professor, Classmates, College Career Center और Online Research की मदद ले सकते हैं। वहीं अगर आप अपनी Degree से अलग Field चुनना चाहते हैं तो उससे संबंधित नए Course करें या ये देखें कि क्या आपकी Skills काम आ सकती हैं।


wrong-degree-program-success

खुद को दोषी महसूस न करें...

Student अक्सर किसी Career विशेष को Follow करते हुए या कभी-कभार बिना किसी Plan के College में Admission ले लेते हैं। बहुतों को बाद में महसूस होता है कि उनका Degree Program या Career Field  उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। वजह कोई भी हो याद रखें कि उम्मीद अब भी बाकी है। ऐसा नहीं है कि अगर आपने गलत Subject या Career का चुनाव कर लिया है तो आप पछतावे में डूब जाएं। यहां आपने Degree के अलावा बहुत सी Practical Skills सीखी हैं और अपने Network को भी बढ़ाया है। तो ऐसा न समझें कि आपका पूरा अनुभव ही किसी काम का नहीं है।

सही चुनाव के लिए लें मदद ...

अपनी पसंद के Jobs से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए अपने Friends, Relatives और Social Media से जुड़े अपने जानकारों या संबंधित फील्ड में काम करने वाले लोगों से बात करें। उनसे जानें कि यहां तक पहुंचने के लिए आपको क्या करना होगा। यह भी पूछें कि कौन-सी Skills और Training आपके लिए सही होंगी।

फैसले से पहले खुद से पूछें ये सवाल...

Self Analysis करें कि आपने यह Degree क्यों चुनी और अब उसमें Interest क्यों नहीं है। क्या यह Degree Program मेरी उम्मीद के मुताबिक था? क्या मैं अब भी इस विषय में Interest रखता हूं? क्या इस क्षेत्र में उपलब्ध Jobs मेरी उम्मीद से कम हैं? क्या मुझे किसी और फील्ड में ज्यादा मजा आता है? क्या मैंने संबंधित जरूरी Skills सीखीं हैं? इन सवालों का जवाब आपको दो स्थितियों का सामना करवा सकता है। एक जिसमें आपको महसूस हो कि आपकी रुचि विषय में तो बरकरार है लेकिन इस क्षेत्र में उपलब्ध Jobs में नहीं। दूसरी स्थिति यह हो सकती है कि आपने पूरी तरह से अपना मन बदल लिया है और Careers की राह बदलने की ठान ली है। दोनों ही स्थितियों में आप उन Skills को इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपने सीखी हैं।

Skills को अपनी Strength बनाएं...

सबसे पहले यह सोचें कि आपने अपनी Degree Program में कौन-सी Skills सीखी हैं और क्या आप इन Skills का उपयोग किसी अन्य Career Field में कर पाएंगे। इसके लिए आप अपने Subject से हटकर उन सभी Skills के बारे में सोचें जो आपको पढ़ाई के दौरान सीखने को मिली हों। हो सकता है इस दौरान आपने Research Skills सीखी हों या अपनी Technical Writing को मजबूत बनाया हो। जो भी Skills रही हों उनकी एक लिस्ट बनाएं और सोचें कि इन्हें आप कहां इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्किल्स ही आपकी सबसे बड़ी Strength होंगी। अगर कोई Hobbies Careers में काम आ सकती हों तो उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

Degree के बारे में ऐसे बात करें...

Job के लिए Resume और Interview में अपनी Degree के बारे में बात करते हुए थोड़ी Creativity के साथ उन Skills और Courses का उल्लेख करें जो जॉब के लिए उपयुक्त हैं। Interview में Employer को वही बताएं जिसकी जरूरत हो। अपने Experience को लेकर Positive रहें। अपनी डिग्री को छिपाने या फील्ड बदलने को लेकर पछतावा या शर्म महसूस न करें।

हार मानकर बिलकुल न बैठें...



अपनी गलत Choice का एहसास होने के बाद बदलाव का फैसला लेने में कई दिन या महीनों का समय बर्बाद न करें। बहुत ज्यादा सोचने या फिक्र करने पर आप किसी भी दिशा में आगे नहीं बढ़ पाएंगे। अपने बदलाव के फैसले पर लगातार Analysis करने की बजाय Field बदल लेने के विचार पर अमल करने की कोशिश करें।

Online Platforms भी करेंगे मदद...

idealist.org : इस Website के माध्यम से आप अपनी Skills के मुताबिक सही Career Options के बारे में जानने के अलावा किसी भी तरह की Career Advice ले सकते हैं। 
onetcenter.org : इस International portal की मदद से Free Test देकर आप अपनी Skills से मेल खाने वाले Professions की जानकारी हासिल कर सकते हैं और फिर उनमें से अपनी पसंद का कोई एक विकल्प चुनने का फैसला ले सकते हैं। 
mindler.com : यह Portal World के सबसे Advance Career Assessment, Career Counseling और Career Guidance Services के जरिए आपको Perfect Careers की खोज में मदद करता है।

Read More

Monday 26 March 2018

// // Leave a Comment

Golden Words to Success in Exam

किसी भी Exam के Marks आपके Talent और Dreams को छीनकर नहीं ले जा सकते | अगर परीक्षाओं के तनाव से गुजर रहे हैं तो आपका हौसला बढ़ाएंगी देश, दुनिया के Teachers की लिखी ये खूबसूरत Words...

अक्सर किसी भी Student की काबिलियत (Ability) का पैमाना उसके Academic Score को माना जाता है, ऐसे में वे परीक्षाओं और परिवार की अपेक्षाओं के दोहरे दबाव का सामना करते हैं। Expertsकी Opinion में Exams में अच्छे Score की उम्मीद गलत नहीं है, लेकिन Student का तनाव  (Tension) में आना और मानसिक रूप से टूटना घातक है। Lancet Reports के मुताबिक भारत  (India) दुनिया के उन देशों में शामिल है जहां युवाओं की आत्महत्या  (Suicide) दर सबसे ज्यादा है। परीक्षाओं का तनाव भी यहां एक अहम कारक है। जबकि वास्तविकता में इसका मुकाबला इतना मुश्किल भी नहीं है, बस जरूरत है थोड़े प्रोत्साहन  (Encouragement) की। इस सिलसिले में समय-समय पर देश, दुनिया के टीचर्स ने ऐसी प्रेरणादायक चिटि्ठयां  (Inspirational Letters) लिखी हैं, जो Studentsकाे इस मुश्किल दौर को पार करने में मदद कर सकती हैं। अगर आप भी इस तनाव से गुजर रहे हैं तो इन Letters के ये संपादित अंश न केवल आपका हौसला  (Encourage) बढ़ाएंगे बल्कि आपको ऊर्जा से भी भर देंगे।

Doctor या Engineer बनना ही सब कुछ नहीं है...


Kolkata के एक School Principal ने Student व Parents को प्रेरित करने के लिए लिखा ...

Dear Parents,
बच्चों की Exams जल्द ही शुरू होने जा रही हैं। मुझे पता है कि आप वाकई में अपने बच्चे के अच्छे प्रदर्शन को लेकर फिक्रमंद (Regardful) होंगे, लेकिन याद रखें, जो बच्चे परीक्षाएं देने जा रहे हैं उनके बीच एक कलाकार (Artist) है, जिसे Mathematics समझने की जरूरत नहीं है। इसी तरह इनमें से एक आंत्रप्रेन्योर (Entrepreneur) है जिसे History या English Literature की परवाह नहीं है। यहां एक संगीतकार (Musician) भी है जिसके लिए Chemistry के Marks महत्व नहीं रखते। अगर आपका बच्चा Top Marks ले आता है तो अच्छी बात है, लेकिन अगर वह ऐसा नहीं कर पाता तो उसका आत्मविश्वास (Self-Confidence) उससे मत छीनिए। अपने बच्चों को बताइए कि यह सिर्फ एक Exam है। इसके अलावा भी Life में कई बड़ी चीजें हैं। उन्हें बताइए कि वे कितना भी स्कोर करें, लेकिन उनके प्रति आपका प्रेम कभी कम नहीं होगा और न ही इसके लिए आप उन्हें जज (Judge) करेंगे। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपका बच्चा दुनिया को जीत लेगा। एक परीक्षा या 90% प्रतिशत आपके बच्चों के Dream और Talent छीनकर नहीं ले जा सकते। कृपया यह मत सोचिए कि केवल Doctor और Engineer ही दुनिया के खुश लोग हैं।


golden-words-success-exam

दिमाग से पहले दिल की पढ़ाई जरूरी है-

दो दशक पूर्व England की Teacher "Mary Ginney"ने अपने  Students के लिए लिखा था ...

Dear Students,
अगले हफ्ते आप Exams में बैठने जा रहे हैं जहां आपकी Mathematics और Grammar को परखा जाएगा। हम जानते हैं कि आपने कितनी मेहनत (Hard Work) की है, लेकिन इससे भी ज्यादा कुछ और महत्वपूर्ण है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए। मैं आपको बताना चाहती हूं कि ये परीक्षाएं उन सभी चीजों का मूल्यांकन नहीं करतीं जो आप में से हर एक को विशेषता (Speciality) बनाती हैं। जिन लोगों ने ये पेपर तैयार किए हैं वे आपको उस तरह नहीं जानते जिस तरह हम Teacher आपको जानते हैं और न ही वे उस तरह आपको पहचानते हैं जिस तरह आपका परिवार आपको जानता है। वे नहीं जानते कि आप में से कुछ लोग दो भाषाएं (Languages) बोलते हैं या आपको Songs या Drownings पसंद है। वे नहीं जानते कि आप दयालु और विचारशील हैं और हर दिन अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं। जो Grade इस Exam को Pass करने के बाद आपको मिलेंगे वे आपको कुछ न कुछ बताएंगे, लेकिन वे आपको हर चीज नहीं बताएंगे। वे नहीं बताएंगे कि आप Smart हैं। इसलिए Exams की तैयारी के बीच यह याद रखें कि वे सभी अद्भुत (Wonderful) और बेहतरीन चीजें जो आपको "आप" बनाती हैं उन्हें परखने का रास्ता सिर्फ Exams नहीं हैं। 

दिल को शिक्षित किए बगैर दिमाग को शिक्षित करना कतई शिक्षा नहीं है - अरस्तु 

सबसे महत्वपूर्ण हैं आप खुद...

North West England के कुछ School Teachers की प्रेरणादायक  Words...

For Our Amazing Students,
पिछले कुछ हफ्ताें में आपने Exams की तैयारी के लिए काफी कोशिशें (Struggle) की होंगी। हम जानते हैं कि आप उन्हें पार भी कर लेंगेे, लेकिन इनके अलावा भी आपमें अन्य कई खूबियां (Characteristics) हैं। हर Skill School में पढ़ाई और परखी नहीं जाती। आप एक महान फुटबॉलर (Great Footballer)  हो सकते हैं, Acting में बेहतरीन हो सकते हैं या फिर एक रचनात्मक कवि (Creative Poet) हो सकते हैं। Exams कभी भी इन Wonderful Skills को नहीं परखेंगी। इसलिए इन Exams के बारे में कुछ इस तरह सोचें - यह कुछ ऐसा है जिसे मुझे पार करना है, लेकिन यह दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण चीज भी नहीं है। समस्या यह है कि कई बार हम Teachers ही इन्हें बेहद अहम बना देते हैं। असल में जिंदगी में इससे कहीं ज्यादा कुछ और महत्वपूर्ण है। जैसे कि आप क्या सोचते हैं। यह मत सोचिए कि अपने माता-पिता और हमें गर्व महसूस करवाने के लिए आपको किसी Special Level पर पहुंचना है। इसलिए इस सप्ताहांत तनाव लेने से पहले यह सोचिए कि आने वाला हफ्ता आपके लिए क्या लाने वाला है और फिर Relax होकर चल पड़िए, अपने अगले सफर की ओर।

Three Formula to Success...

अच्छी नींद लीजिए, आराम कीजिए और भरोसा रखिए  Success आपकी कदम चूमेगी  |



Read More

Monday 16 May 2016

// // 1 comment

सही लक्ष्य साधिए: Target

Target
आज मैं आपलोगों के सामने ऐसी बात रखने जा रहा हूँ जो कि जीवन में इस बात को लेकर बहुत सारी दुविधाएँ होती है कि – अपना लक्ष्य कैसे चुने. कभी भी बड़ा आदमी बनने के लिए बड़ा सोच रखना जरुरी है और साथ ही साथ उस लक्ष्य को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कि आवश्यकता होती है. अगर आपकी सोच बड़ी है पर आपकी मेहनत आपके सोच के मुवाफ़िक़ काम है तो आप को सफलता नहीं मिल सकती.

सही लक्ष्य साधिए:

एक Doctor वर्षों Struggle करने के बाद कार-बंगला भी रखता है, सुसज्जित माकन में रहता है, अच्छे वस्त्र पहनता है. बड़े-बड़े आदमी उसके यहाँ आते हैं, उसका वैभव (Glory) हर बात से प्रकट होता है. उसकी तड़क-भडक देखते ही College से निकले हुए एक नए युवक को प्रलोभन होता है कि यदि व्यवसाय है तो डॉक्टर का ही है. दुसरे दिन मोटर कार में घूमते हुए वह Engineer को देखता है, तब उसको विचार होता है कि यदि पेशा अच्छा है तो Engineering का है. उसको सफल प्रयत्न करने वाले नित नए मनुष्य दिखाई देते हैं और उसको नित नई कमाना सताती है. वह असमंजस में पड़ जाता है कि यह पेशा अच्छा है या वह पेशा. उसको इस लुभावनी तड़क-भड़क पर मोहित होने से पहले यह विचार कर लेना चाहिए कि डॉक्टर साहब या इंजिनियर साहब ने उस तड़क-भड़क, मान-मर्यादा को वर्षों कठिनाइयाँ झेलकर प्राप्त किया है. अपने पेशे में सफल होने के लिए उनको न जाने कितने कष्ट उठाने पड़े होंगे; वे एक ही दिन में समृद्धि (Prosperity) को प्राप्त नहीं हो गए थे.

लक्ष्य किस प्रकार बनाया जाए, यह एक विचारणीय बात है. प्रश्न यह है कि कौन सा पेशा स्वीकृत किया जाए? अपने बड़े-बूढों की सम्मति से या अपने अंतः करण की प्रेरणा से या मित्रों के कहने से या अपनी प्राकृतिक जन्मस्थिति से अपना Target या Goal बनाना चाहिए? इस प्रश्न का यथार्थ उत्तर देना अत्यंत कठिन है. मेरा मानना है कि सर्वप्रथम अपनी प्राकृतिक जन्मस्थिति को देखते हुए ही अपना लक्ष्य बनाना चाहिए; क्योंकि व्यवसाय की तुच्छता कोई वस्तु नहीं है. एक झाड़ू देने वाला जमादार भी खुश व सुखी हो सकता है, जबकि एक राजकुमार (Prince) वैभव और ऐश्वर्य से घिरा हुआ होता है, वह राजमहल (Palace) में हो रहे अवसरों से पूरा लाभ उठाने के बा-वजूद भी उसे दुःख का अनुभव हो सकता है.

जन्मस्थिति के अतिरिक्त लक्ष्य बनाने में अनुभव भी हमारा सहायक हो जाता है. अंतः करण की पुकार हमें सही मार्ग सही पर ला देती है, परन्तु संलग्नता और एकाग्रता के बिना हमें किसी भी मार्ग पर, किसी भी व्यवसाय में सफलता प्राप्त नहीं हो सकती है.

जीवन में सफलता की कामना करने वाले व्यक्ति को चाहिए कि वे संलग्नता और एकाग्रता की विचित्र शक्तियों को अपने आप में विकसित करें, ठीक उसी तरह जैसे- किसान अपनी फसल की और सांप अपने मणि कि हिफाजत करता है.

Note:

आपको यह Post कैसा लगा हमें जरुर लिखें और अपने दोस्तों को भी Share करें.
Read More

Monday 25 April 2016

// // Leave a Comment

How to Get Success Life in Hindi: जीवन में सफल होने के अदभूद राज़

How to Get Success Life in Hindi
मैं आप लोगों को एक अच्छी जानकारी देने जा रहा हूँ.ये आपके जीवन से जुड़ी कड़ी के समान है, शायद यह Motivational Story पढ़ा कर कुछ ऐसा करने का मन करे जिससे आपके बच्चों को उनके जीवन में कभी दुःख न हो, और न आपके बच्चों को जीवन में किसी कठिनाई का सामना करना पड़े.

आज की इस बेरोजगारी की दुनिया में लोग बहुत ही परेशान हैं. लोगों को सबसे ज्यादा किसी चीज की चिंता होती है तो वो है -  जॉब...!!! 

जॉब का न मिलना एक बहुत ही बड़ी Problem है, जो की जीवन के समस्याओं में से सबसे बड़ी समस्या है. आज लोग Engineering, Medical, M.B.B.S., PhD, Graduation, इत्यादि की पढाई तो कर लेते हैं, लेकिन उन्हें Job पाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. अगर कोई इतनी Higher Degree हासिल करने के बाद अगर Business करना चाहे तो घर वाले Support नहीं करते है. 

घरवालों का उस वक्त ये बात हमेशा जुबान पे होती है कि अगर Business ही करना था तो पढाई में इतना पैसा खर्च क्यों किए. उन्ही पैसों से Business कर लेते तो आज तक तुम्हारे Business की एक अपनी Market Value होती. लेकिन  घरवालों का यह व्यहवार काफी दुःख भरी है. इससे किसी भी व्यक्ति का मनो बल टूट सकता है. 
मैं उन सभी लोगों से आग्रह करता हूँ जो घर के मुख्या हैं- वे अपने बच्चों को जो Higher Degree हासिल करने के बाद अगर Business करना चाहते हैं उन्हें उसके Business में हाथ बटाना चाहिए और उसे ये शिक्षा देनी चाहिए कि Business करो मगर साथ ही साथ Government Job पाने के लिए अलग से Time निकाल के उस के लिए मेहनत भी करो. शायद साल दो साल, पांच साल के बाद किस्मत चमक जाए तो आपके लड़के की Job भी होगी और आपके लिए एक घर बैठे Market में जमा हुआ Business भी होगा. अगर Job नहीं भी लगे तो कम से कम आपके बेटे की अपनी Business तो होगी, आपको कभी अपने बेटे को लेकर कोई चिंता नहीं होगी. उसकी Life में काफी मुश्किलें आएंगी लेकिन उन मुश्किलों को सहन करने की क्षमता उसमे आ जाएगी. वो अब एक Successful व्यक्ति बन जाएगा. 

एक बहुत बड़ी समस्या सभी के परिवार में होती है कि Guardian अपने बच्चों की Life से Related फैसला खुद ही करते हैं. जिससे उनके बच्चों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. वो अपनी Life को घुट घुट के जीते हैं, और पूरी जिंदगी अपने माँ-बाप को कोसते रहते हैं. इसलिए मैं उन सभी माँ-बाप से गुजारिश करता हूँ कि अपने बच्चों के Life से Related फैसले खुद न करें. आप अपने बच्चों से उनके जिंदगी के बारे में अच्छी बातें करें और अच्छी सलाह दें. बस...!!! फैसला आपके बच्चे खुद ले लेंगे.

एक फिल्म जो Bollywood की दुनिया में बहुत Motivational Movies में सबसे अच्छी Movie मानी जाती है- 3 Idiot. इस फिल्म में बहुत ही अच्छी शिक्षा मिली कि अपने बच्चों को खुल के जीने दें और उन्हें अपने Future Related निर्णय खुद लेने दें. आप अपने बच्चों को इसके लिए अच्छी सलाह दे सकते हैं लेकिन फैसला उन्हें खुद लेने की आजादी दें. तो Success की मुकाम को खुद हासिल कर लेंगें. Success होने के बाद वे आपको तहेदिल से प्यार और सम्मान देंगे. यहाँ तक की वो आपका बेटा होने पर गर्व करेगा. आप जब बूढ़े हो जाएँगे तो आपका अच्छे से ख्याल रखेगा और आपकी सेवा पुरे मन से करेगा.

आप अगर किसी Family के Guardian हैं तो आप ये सोचते हैं कि मेरे माँ-बाप ने मेरी जिंदगी से Related फैसला किया, तो मैं भी अपने बच्चों के Life Related फैसला करूँगा. लेकिन ये बिल्कुल गलत है.

आप चाहते हैं कि मेरा बेटा किसी अच्छी Company में Job करे लेकिन आपका बेटे को जॉब बिल्कुल पसंद नहीं. वो आपकी इज्ज़त रखने के लिए अगर Job कर भी ले तो वो कभी मन से अपना काम नहीं करेगा. ऐसे में वह कभी Success नहीं हो सकता.

Note: 

आपको How to Get Success Life in Hindi पर यह Post कैसा लगा हमें जरुर लिखें. अगर अच्छा लगे तो अपने दोस्तों को Facebook, Twitter, LinkedIn, Whatsaap के जरिये Share जरुर करें.

Read More

Saturday 27 February 2016

// // Leave a Comment

Albert Einstein Quotes in Hindi: अल्बर्ट आइंस्टीन के अनमोल वचन

Life Story of Albert Einstein: 

अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म 14 March 1879 को Germany के Ulm नगर में हुआ था। बचपन में वे अपनी मंदबुद्धी से नाराज़ थे. आगे बढने की चाह उन्हें हमेशा रहती थी। पढ़ने में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था फिर भी किताबों को आपने से दूर नहीं होने देते थे, मन को समझाते मानते फिर और वापस पढाई करने लगते। कुछ ही समय में अभ्यास का Positive Result दिखाई देने लगा। शिक्षक भी उनके बुद्धि के विकास को देख कर हैरान रह गये. School की पढाई ख़त्म होने के बाद, उन्होंने आगे की पढाई के लिये गणित (Mathematics) जैसे- Hard Subject को चुना। उनका दिमाग इतना ज्यादा विकसित हो गया कि जब कोई सवाल Teacher हल (Solved) नहीं कर पाते तो वे अल्बर्ट आइंस्टीन की मदद लेते थे। अल्बर्ट आइंस्टीन एक सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी थे। उन्होंने कहा कि सामान्य सापेक्षता सिद्धांत, आधुनिक भौतिकी के दो स्तंभों में से एक विकसित की है। आइंस्टीन के काम भी विज्ञान के दर्शन पर अपने प्रभाव के लिए जाना जाता है। अल्बर्ट आइंस्टीन को Modern Physics का पितामह कहा जाता है.

Biography of Albert Einstein: अल्बर्ट आइंस्टीन की जीवनी


पूरा नाम:       Albert Einstein 


जन्म:           March 14, 1879, Ulm, Kingdom of Württemberg, German Empire 


मृत्यु:            April 18, 1955, Princeton, New Jersey, United States 


जीवन काल:  76 साल 


बच्चे:           Eduard Einstein, Lieserl Einstein, Hans Albert Einstein 


राष्ट्रीयता:   Multiple (German at Birth, US citizen at the time of Death) 


धर्म:           Jewish 


Einstein's official 1921 portrait after receiving the Nobel Prize in Physics

Propounded Theory of Relativity (e=mc2) 


51 Best Albert Einstein Quotes in Hindi: 51 सर्वश्रेष्ट अल्बर्ट आइंस्टीन के अनमोल वचन...!!!


1 to 10 Top Albert Einstein Quotes in Hindi:


Quote 1. 

Creativity is intelligence having fun. 
~ Albert Einstein 
जब बुद्धि मजे के मन में हो तो राचनात्मक्ता बन जाती है।
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 2

Weakness of attitude becomes weakness of character. 
~ Albert Einstein 
मनोभाव की कमज़ोरी चरित्र की कमज़ोरी बन जाती है। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 3. 

Question that sometimes drives me hazy; Am I or the others crazy? 
~ Albert Einstein 
सवाल यह है कि कभी-कभी जब मैं अँधेरे में चलता हूँ; क्या मैं या दुसरे पागल हो रहें हैं. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 4

Only two ways to live life. One is as though nothing is a miracle. The other is as though everything is a miracle. 
~ Albert Einstein 
केवल दो तरीके हैं जिंदगी जीने के लिए- एक ऐसे जैसे कुछ भी चमत्कार नहीं है। दूसरे के रूप में हालांकि सब कुछ एक चमत्कार है। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 5. 

The value of a man should be seen in what he gives and not in what he is able to receive. 
~ Albert Einstein 
किसी भी व्यक्ति की कीमत इस बात से लगाई जा सकती है कि वह क्या देता है और क्या वह प्राप्त करने में सक्षम है। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 6. 

Learn from yesterday, live for today, hope for tomorrow. 
~ Albert Einstein 
भूतकाल से सीखें, वर्तमान में जीएं और भविष्य की आशा करें। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 
Quote 7. 
Stupidity is a personal achievement which transcends national boundaries. 
~ Albert Einstein 
मूर्खता एक व्यक्तिगत उपलब्धि है जो राष्ट्रीय सीमाओं का अतिक्रमण करता है. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 8. 

Never give up on what you really want to do. The person with big dreams is more powerful than one with all the facts. 
~ Albert Einstein 
आप जिस काम को करना चाहते हो उसे बिल्कुल मत छोड़ो. क्योंकि जो व्यक्ति बड़े सपने रखता है वो सभी तथ्यों के साथ महाशक्तिसाली हो जाता है. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 9. 

The true sign of intelligence is not knowledge, but Imagination! 
~ Albert Einstein 
बुद्धि की सच्ची निशानी ज्ञान नहीं है, लेकिन कल्पना है. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

11 to 20 Albert Einstein Success Quotes in Hindi: 


Quote 10. 

In the middle of difficulty lies opportunity. 
~ Albert Einstein 
कठिनाइयों के बीच ही अवसर छुपे होते हैं। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 11. 

I am thankful for all of those who said NO to me. Its because of them I'm doing it myself. 
~ Albert Einstein 
मैं आभारी उन सबी लोगों का जिन लोगों ने मुझे न कहा। इसलिए, उनकी वजह से मैं खुद कर रहा हूँ। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 12. 

The measure of intelligence is the ability to change. 
~ Albert Einstein 
बुद्धि की पहचान बदलने की क्षमता है। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 13. 

Look deep into nature, and you will understand everything better. 
~ Albert Einstein 
प्रकृति को गहराई से देखो, और आप सब कुछ बेहतर समझ जाएँगे. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 14.

It has become appallingly obvious that our technology has exceeded our humanity. 
~ Albert Einstein 
यह भय व्याकुलता से स्पष्ट हो गया है कि हमारी तकनीक हमारी मानवता को पार कर गया। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 15. 

As our circle of knowledge expands, so does the circumference of darkness surrounding it. 
~ Albert Einstein 
ज्ञान हमारे चारों ओर फैला हुआ है, इसलिए यह अँधेरे के आस-पास घूमता रहता है. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 16. 

It is every man's obligation to put back into the world at least the equivalent of what he takes out of it. 
~ Albert Einstein 
यह सभी लोगों का दायित्व है कि दुनिया से जितने लोग बाहर ले जाते हैं कम-से-कम उतना वापस दल दें. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 17. 

The value of achievement lies in the achieving. 
~ Albert Einstein 
उपलब्धि के मूल्य को हासिल करना में बेकार है. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 18. 

Most people say that is it is the intellect which makes a great scientist. They are wrong: it is character. 
~ Albert Einstein 
ज्यादातर लोगों का कहना है कि "बुद्धि" जो एक महान वैज्ञानिक बनाता है. वे गलत कह रहे हैं: यह चरित्र है. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 19. 

Peace cannot be kept by force; it can only be achieved by understanding. 
~ Albert Einstein 
शांति किसी दबाव के जरिए नहीं रखी जा सकती; यह केवल आपसी तालमेल के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 20. 

Few people are capable of expressing with equanimity opinions which differ from the prejudices of their social environment. 
~ Albert Einstein 
कुछ लोगों के लिए धैर्य, राय से जो उनके सामाजिक माहौल के अलग पूर्वाग्रहों के साथ व्यक्त करने में सक्षम हैं।
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

21 to 30 Albert Einstein Self-Improvement Quotes in Hindi: 


Quote 21. 

The environment is everything that isn't me. 
~ Albert Einstein 
पर्यावरण सब कुछ है यह मुझे नहीं लगता. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 22. 

Setting an example is not the main means of influencing another, it is the only means. 
~ Albert Einstein 
एक उदाहरण स्थापित करना, प्रभावित करने का मुख्य साधन नहीं है, यह केवल साधन है। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 23. 

Common sense is the collection of prejudices acquired by age eighteen. 
~ Albert Einstein 
सामान्य ज्ञान पूर्वाग्रहों का संग्रह है, जो अठारह साल की उम्र से हासिल कर लिया. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 24. 

Be a loner. That gives you time to wonder, to search for the truth. Have holy curiosity. Make your life worth living. 
~ Albert Einstein 
सत्य की खोज करने के लिए अकेला रहना, यह आपको महान बनाता है, आपके पास पवित्र जिज्ञासा है. यही आपके जीवन जीने के लायक बनाता हैं। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 25. 

If you want to live a happy Life, tie it to a goal, not to people or object. 
~ Albert Einstein 
अगर आप एक सुखी जीवन जीना चाहते हैं तो, लक्ष्य प्राप्ति के लिए यह गांठ बांध लें, न ही लोगों या उद्देश्य के लिए। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 26. 

Everything should be made as simple as possible, but not simpler. 
~ Albert Einstein 
सब कुछ संभव के रूप में सरल है, लेकिन नहीं के रूप में सरल बनाया जाना चाहिए। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 27. 

The hardest thing in the world to understand is the income tax. 
~ Albert Einstein 
दुनिया में समझने के लिए सबसे कठिन बात आयकर (Income Tax) को समझना है. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 28. 

Life is like riding a bicycle. To keep your balance you must keep moving. 
~ Albert Einstein 
जीवन साइकिल की सवारी करने जैसा है। अपना संतुलन बनाये रखने आपको अवश्य ही चलते रहना चाहिए। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 29. 

The intuitive mind is a sacred gift and the rational mind is a faithful servant. We have created a society that honors the servant and has forgotten the gift. 
~ Albert Einstein 
सहज ज्ञान युक्त मन एक पवित्र उपहार है और तर्कसंगत मन एक वफादार नौकर है। हम एक ऐसे समाज के सेवक है कि सम्मान और उपहार को भूल गाएं है। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 30. 

Education is what remains after one has forgotten everything he learned in school. 
~ Albert Einstein 
शिक्षा क्या रह जाता है जब वह एक के बाद एक सब कुछ वह स्कूल में जो सीखा वो भूल गया. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

31 to 40 Best Albert Einstein Success Quotes in Hindi: 


Quote 31. 

Know where to find the information and how to use it - That's the secret of success. 
~ Albert Einstein 
ये जानने कि कोशिश करें कि जानकारी कहाँ से मिलेगी और इसे कैसे उपयोग में लाना है - यही सफलता का रहस्य है। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 32. 

If you want to live a happy life, tie it to a goal, not to people or things. 
~ Albert Einstein 
अगर आप एक ख़ुशहाल जीवन जीना चाहते हैं तो, अपने लक्ष्य को किसी आदमी या किसी चीज से न जोड़ें. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 33. 

Anyone who has never made a mistake has never tried anything new. 
~ Albert Einstein 
अगर किसी ने कभी भी कोई गलती नहीं की है तो, उसने कभी भी नया करने की कोशिश नहीं की होगी. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 34. 

A clever person solves a problem. A wise person avoids it. 
~ Albert Einstein 
एक चालाक आदमी समस्या का समाधान करता है. जबकि एक बुद्धिमान व्यक्ति इससे बचता है. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 35. 

Logic will get you from A to B. Imagination will take you everywhere. 
~ Albert Einstein 
तर्क से आप A से B पा सकते हैं. कल्पना आपको हर जगह ले जाएगा. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 36. 

I live in that solitude which is painful in youth, but delicious in the years of maturity. 
~ Albert Einstein 
मुझे लगता है कि जो युवा लोग अकेला रहते हैं उनकी जिंदगी दर्दनाक होती है, लेकिन जवानी के वर्षों में मज़ेदार. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 37. 

It's not that I'm so smart, it's just that I stay with problems longer. 
~ Albert Einstein 
ऐसा नहीं है कि मैं बहुत स्मार्ट हूँ, सिर्फ इतना है कि मैं अब और समस्याओं के साथ रहता हूँ. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 38. 

A little knowledge is a dangerous thing. So is a lot. 
~ Albert Einstein 
नीम हकीम खतरे ज़ान... कम ज्ञान बहुत ही खतरनाक बात है. तो इसे बढाएं. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 39. 

The only reason for time is so that everything doesn't happen at once. 
~ Albert Einstein 
एकमात्र कारण समय के लिए यह है कि सब कुछ एक बार में नहीं होता है. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 40. 

The only real valuable thing is intuition. 
~ Albert Einstein 
एकमात्र वास्तविक कीमती चीज़ अंतर्ज्ञान है। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

41 to 51 Top Albert Einstein Success Quotes in Hindi: 


Quote 41. 

Coincidence is God's way of remaining anonymous. 
~ Albert Einstein 
संयोग भगवान का गुमनाम को याद करने का तरीका है। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 42. 

Memory is deceptive because it is colored by today's events. 
~ Albert Einstein 
यादें भटकने वाली होती है क्योंकि यह आज की घटनाओं द्वारा रंगा गया है. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 43. 

Never memorize what you can look up in books. 
~ Albert Einstein 
क्या आप कभी भी अपनी यादों को पुस्तकों में देख सकते हैं। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 44. 

Great spirits have always encountered violent opposition from mediocre minds. 
~ Albert Einstein 
महान आत्माओं को हमेशा साधारण मन से हिंसक विरोध का सामना करना पड़ता है. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 45. 

Religion without science is blind. 
~ Albert Einstein 
विज्ञान के बिना धर्म अंधा होता है। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 46. 

The monotony and solitude of a quiet life stimulates the creative mind. 
~ Albert Einstein 
एकरसता और एक शांत जीवन ही केवल रचनात्मक दिमाग को उत्तेजित करता है। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 47. 

It is a miracle that curiosity survives formal education. 
~ Albert Einstein 
यह एक चमत्कार है कि जिज्ञासा औपचारिक शिक्षा बचाती है। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 48. 

If I were not a physicist, I would probably be a musician. I often think in music. 
~ Albert Einstein 
अगर मैं एक भौतिक विज्ञानी नहीं होता, तो शायद मैं एक संगीतकार होता. मैं अक्सर संगीत के बारे में सोचता हूँ. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 49. 

Curiosity has its own reason for existence. 
~ Albert Einstein 
जिज्ञासा अपने अस्तित्व के लिए स्वयं कारण है. 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 50. 

Artificial intelligence is no match for natural stupidity. 
~ Albert Einstein 
प्राकृतिक मूर्खता का कृत्रिम बौद्धिकता से कोई मेल नहीं। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Quote 51. 

Intellectuals solve problems, geniuses prevent them. 
~ Albert Einstein 
बुद्धिजीवी समस्याओं का समाधान करते हैं, प्रतिभाशाली उससे बचाव का रास्ता खोजते हैं। 
~ अल्बर्ट आइंस्टीन 

Related Post:


निवेदन: 

कृपया अपने Comments के मध्यम से बताएं कि Albert Einstein Quotes का हिंदी Translate आपको कैसा लगा. अगर यह Albert Einstein Quotes आपको पसंद आया हो तो अपने साथियों के साथ अवश्य Share करें. और अगर English से Hindi, Translate करने में कोई गलती हुई हो तो Comments जरुर करें. उसे सुधारने की पूरी कोशिश की जाएगी. 

For More Quotes and Story Updates Please Subscribe Newsletter.


Read More

Thursday 31 December 2015

// // 1 comment

Sanjay Sethi की Success Story (Co-Founder & C.E.O. of Shopclues) in Hindi

आज के युवाओं कि सबसे बड़ी Problem यह है की हम कुछ अलग करने की नहीं सोचते हैं. India में यह बहुत बड़ी समस्या है की आज हमें जो कुछ भी मिल जाता है उस पर ही संतुष्ट हो जाते हैं खुद से कुछ हांसिल करने कि कोशिस नहीं करते. हमारे जीवन में कुछ अलग करने कि ललक है ही नहीं. लेकिन यह बात किसी महापुरुष ने कहा है कि “जिसके जीवन में कुछ अलग करने कि चाह न हो और वह अपनी घिसीपिटी जिंदगी से ही खुश हो तो वह आदमी कभी भी Success के मुकाम को हांसिल नहीं कर सकता.”

आईये हम जानते हैं Sanjay Sethi के बारे में जानते हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी में कुछ अलग करते हुए Shopclues जैसी Online Marketing Company की नीव रखी और उसे सफलता की ऊंचाई तक उसे पहुँचाया.

Success Story of Sanjay Sethi (Co-Founder & C.E.O. of Shopclues)

America में बेहतरीन Career छोड़कर Sanjay Sethi India लौटे और अपने चार दोस्तों के साथ शुरु कि अपनी नई Company. महज चार साल के अन्दर Shopclues ने Online Market में बनाई खास जगह.

पढाई कुछ और ही की थी रास्ता कुछ और चुन लिया. और जो रास्ता चुना, उस पर Success की ऐसी Story दर्ज करते गए कि आज उनकी Story सब सुन रहे हैं.

Shopclues के Co-Founder और C.E.O. Sanjay Sethi ने महज चार साल पहले 2011 में इस Online Market – Shopclues की शुरुआत की थी. आज कि भागमभाग भरी जिंदगी में जब किसी के पास Market जाने का वक्त नहीं है, दिन के 24 घंटों में से केवल नींद के समय को छोड़ कर लोग हर समय Mobile और Computer पर Online रहते हैं. ऐसे में बाजार खुद उनके घर आ गया है. Sanjay कहते हैं, “Shopclues अन्य Websites से इसी मायने में अलग है, Shopclues Shopping Mall और बड़ा बाज़ार कि तरह है जहाँ सबके लिए सबकी जरुरत और खरीद क्षमता के मुताबिक सब कुछ मिलता है.”

Uttar Pradesh के शहरों Allahabad, Varanasi, Jhansi और Lucknow में जब Sanjay बड़े हो रहे थे तो Computer और हमारी जिंदगी में इतने तूफानी ढंग से Enter नहीं हुआ था. एक सामान्य Middle Class Family के मेधावी बच्चे कि तरह B.H.U से Mechanical Engineering कि पढाई की और SAIL (Steel Authority of India Limited) में नौकरी करने लगे. लेकिन दिल के अन्दर अगर कोई बेचैनी हो और हमेशा कुछ नया सीखते रहने कि ललक हो तो कोई इन्सान कैसे शांत बैठ सकता है. 1996 में IIT Delhi में पहली बार Computer Science में एक साल का एक Course शुरू किया. Sanjay उसके पहले Batch के Student थे. उन्ही के शदों में, “Computer तब नया-नया आया था. IIT में पढने के बाद मेरी जिंदगी कि दिशा बदल गई. फिर मैंने Mechanical Engineering की तरफ पलट कर नहीं देखा”

इसके बाद Sanjay America चले गए. और 14 साल के लिए वहीँ के हो कर रह गये. California में Ebay में काम करने के दौरान उनके मन में अपना कुछ काम करने का खायाल आया वे कहते हैं, “Ebay तब World का सबसे बड़ा Online Market था, लेकिन वहाँ काम करना बहुत ही Boring हो गया था. Ebay India के Online Market को पकड़ने में भी नाकाम रहा था. ऐसा न होता तो Flipkart, Snapdeal जैसी Companies के जमीन नहीं तैयार होती.

Sanjay को लग रहा था कि Indian Online Market का एक बड़ा सा हिस्स अभी भी अनछुआ है. पर America छोड़ने का फैसला आसन नहीं था. उसके पास America की नागरिकता (Citizenship) थी. Job, Safety, बच्चों का बेहतर Future. India लौटने का मतलब था इन सब को दाव पे लगा देना, लेकिन आखिरकार Sanjay ने कठिन रास्ता चुना.Sanjay ने अपने दोस्तों Sandeep, Radhika Agarwal और Mrinal Chatterjee के साथ मिलकर Gurgaon में महज 800 Sq.Ft. की जगह में अगस्त, 2011 में Shopclues की शुरुआत कि. एक साल बाद January 2012 में जब Shopclues पहली बार Online हुआ तो उनके यहाँ महज 15 लोगों की Team थी. पहले दिन उनके पास 2 Order आए थे. Sanjay उन दिनों की याद करते हैं, “शुरू में तो दिन के 3-4 Order ही आते थे. कई बार तो दिन भर में एक भी Order नहीं होता था”

उस दिन से लेकर आज Shopclues की कहानी कुछ यूँ बदली है कि अब Everyday 80,000 से लेकर 1 Lakh 50 Thousand तक Order आते हैं. महज 20 Merchant से शुरू हुआ सफ़र 3 Lakh Merchant पर पहुँच गया है. Sanjay बताते हैं, “इस साल के अंत तक Merchant की संख्या 5 Lakh से ऊपर हो जाएगी.” कंपनी में 1,000 Employee हैं. सारी Saving लगाकर शुरू की गयी Company इस vittवर्ष के अंत तक 1.2 Billion Rupees की हो जाने की उम्मीद है.

आखिरकार ऐसा क्यूँ है कि जब इतनी संख्या में बड़े खिलाड़ी Online Marketing में दांव आजमा रहे हैं, तब भी Shopclues की Development और Reputation बढती जा रही है. Sanjay ने कहा कि, “उसका कारण है Trust और अपने Customers के साथ एक Emotional Relations.”

वे एक घटना का ज़िक्र करते हैं: “January में Company शुरू हुई थी और February में ठीक Valentine Day के मौके पर हम Problem में फंस गए. हमारे पास 300 Bouquet के Order थे और दुकानवाला आखरी मौके पर भाग गया . हमारी विश्वसनीयता (Reliability) दांव पर लगी थी. आख़िरकार हम खुद भागे-भागे Old Delhi के Market में गये और एक साथ 300 Teddy Bear और Chocolate के Packet खरीद लाये. पूरी रात जागकर उन्हें Pack किया और Customers के सन्देश के और अपने माफीनामे के साथ उन्हें भेजा.” उस दिन को याद करते हुए उनकी आँखें उत्साह से चमकने लगती हैं, “रातोरात Three Hundred Packet तैयार करके Courier किए गये थे.” इस घटना का Positive Effects पड़ा. Social Media पर भी Shopclues के पक्ष में एक माहौल तैयार हुआ. Shopclues ने India में Online Market के स्वरुप को बिल्कुल बदलकर रख दिया. यह इसी कि बदौलत संभव हो सका कि आज एक छोटे शहर के मामूली दुकानदार के लिए भी अपने Products को Online बेचना संभव हो गया है. Sanjay कहते हैं, “हमारा Focus ही Two और Three टियर शहरों पर हैं. महानगरों से ज्यादा बड़ा बाज़ार वहां है. बेचने और खरीदने वाले दोनों. लेकिन ज़रूरत है कि उनकी खरीद क्षमता के मुताबिक Products उन तक पहुंचाने कि.” Shopclues यह काम बखूबी कर रहा है.



अगर आपको यह Post अच्छा लगे तो हमें Comment के
माध्यम से बतलाने कि कोशिस जरुर करें.

Read More

Sunday 27 December 2015

// // Leave a Comment

Self-Confidence And Self-Dependent Hindi Motivational Story

जो व्यक्ति Struggle करने से पूर्व ही भैभित हो जाता है, वह संघर्ष को कभी पर नहीं कर सकता. जो व्यक्ति शारीर से कमजोर हो लेकिन जिसके पास पहाड़ कि काया-सा Self-Confidence हो, वह हारी हुई बजी भी जीत लेता है. यही लोग हैं जो Tables Turn करके पूरे World को चौका कर देते हैं. इसी प्रकार Self-dependent Person भी शंका रहित होकर कोई काम करता है तो कभी भी किसी काम में Unsuccessful नहीं होता.

जो व्यक्ति Self-Respect के बल पर आत्मविश्वासी होकर आत्मनिर्भर बन जाते हैं तो वे अहंकारी (Overrated) नहीं कहलाते. John Colhm को Study करते हुए देखकर College के एक Student ने उसका मजाक उड़ाया तो John Colhm ने उससे कहा, “मुझे अपने समय का इस प्रकार उपयोग करने कि आवश्यकता है कि मैं Congress यानि विधानसभा (Assembly) में अच्छी तरह से काम कर सकूँ.” यह सुनकर वह Student और ज़ोर से हंसा. तब John Colhm ने उससे कहा, “क्या तुम मेरी इस बात पर यकीन नहीं कर सकते? Trust Me यदि मुझे यह भरोसा नहीं होता कि तीन साल के अन्दर ही Capital कि ओर से Congress में निर्वाचित (Elected) हो जाऊंगा तो मैं इस College में Admission ही नहीं लेता.” Future में महान बनने वाले व्यक्ति ऐसे शब्द अपनी शक्तियों और अपने Self-Confidence के आधार पर कह जाते हैं. ऐसे व्यक्ति अपनी Ability के मूल्य को समझते हैं और उसी के अनुसार आत्मविश्वास रखना जानते हैं. William Shakespeare ने एक जगह लिखा है, “जो पराश्रित और Hesitation करने वाले व्यक्ति हैं वे आत्मनिर्भर रहने वालों के उदार Ego को नहीं समझ सकते. आत्मनिर्भर व्यक्ति को यह खुशी होती है कि उसमे राजमुकुट (Crown) प्राप्त करने की Power है.

Self-Confidence और आत्मनिर्भता कि जब Collaboration हो जाती है तो व्यक्ति Life के प्रत्येक मोर्चे पर Success ही अर्जित नहीं करता बल्कि अपने Self-Respect और गौरव को भी Harmful होने से बचाता है. देश कि आजादी के लिए संघर्ष करते हुए Mahatma Gandhi ने भी इसी प्रकार का Message दिया था कि यदि देश के सभी लोग Self-dependent हो जाएँगे तो उनका आत्मविश्वास बढेगा और उन्हें Struggle करते हुए आगे बढ़ने में कोई भी भय (Fear) प्रतीत नहीं होगा.

जो लोग Self-dependent नहीं होते हैं, वह उस पतले सरकंडे के समान होते हैं जो हवा के मामूली झोंके पर ही लचक उठता है. आप Self-Confidence रखते हुए Self-dependent हो जाएँ, तो अन्य सभी नेमतें उसके पीछे स्वतः ही चली आएँगी. याद रखें कि आप Self-dependent नहीं हैं तो आपकी Countless Abilities भी किसी काम की नहीं रहेंगी और आप लोगों के लिए एक Unsuccessful और नाकारा व्यक्तियों की List में ही तुम्हारी Counting होंगी. निम्नलिखित Hindi Motivational Story से आप समझ सकते हैं कि मनुष्य अपने Self-Confidence को बनाए रखकर क्या कुछ नहीं कर सकता:

एक सेठ के दुकान के Storeroom में आग लग गई. सेठ के सभी नौकर, सैकड़ों नगर-मोहल्ले वासी आग बुझाने में Unsuccessful रहे और सारी कमाई हुई Properties Destroy हो गई. सब कुछ जल जाने के बाद लोगों ने सेठ के पास जाकर दुःख प्रकट किया और सांत्वना (Consolation) दी, “आपकी विपत्ति (Adversity) से हम दुखी हैं. आपकी Whole-Life कि कमाई पलभर में Destroy हो गई.” सेठ मुस्कुराए, ऑंखें बंद करके उपरवाले का स्मरण किया. उन्होंने लोगों से कहा कि, “यह जो खो गया, वह फिर देगा, कृपा करेगा. जरुर मुझसे अनजाने में कोई Mistake हो गई होगी तभी यह Accident हुई. वह सब मेरे Life की असली कमाई नहीं थी. असली कमाई तो वह है जो मेरे पास है और उसी के बल से मैं पुनः सबकुछ अर्जित कर लूँगा. इस Properties के Destroy होने से जब मुझे ही कोई दुःख नहीं है तो फिर आपलोग क्यों दुखी हैं? सभी सेठ को आश्चर्य भरी नजरों से देखते रह गए. उनकी आँखों में एक ही प्रश्न था, “सेठ, क्या है आपकी असली कमाई जिस पर आप शांत हैं, अविचलित हैं और अपने आपको Encourage किए हुए हैं.” “मेरी असली कमाई है उपरवाले में Faith (Loyalty) और अपने Struggle करने पर Confidence है. आग में यह सब तो नहीं जला न और यह विपत्ति में भी मैं यह बात नहीं भूला सकता हूँ, जिससे मैंने कमाई की थी और आगे भी करूँगा. मैं विनय नहीं छोडूंगा नहीं तो लोगों की सहानुभूति (Sympathy), Support एवम् Guidance नहीं मिलेगी. अंतः विपत्ति के समय मनुष्य को Patience नहीं छोड़ना चाहिए और इसी के बल पर कोई Lost Property ही नहीं सब कुछ प्राप्त कर सकता है.”




अगर आपको यह Post अच्छा लगे तो हमें Comment के 
                                                 माध्यम से बतलाने कि कोशिस जरुर करें.
Read More

Friday 25 December 2015

// // Leave a Comment

Effective Time Utilization सदुपयोगी समय in Hindi

खोया हुआ वक्त जहाँ पछतावे के सिवा कुछ नहीं देता है, वहीँ वक्त का किया गया Utilization अनेक अवसर आपको प्रदान करता है. यदि Childhood में आपने समय का सही उपयोग Education प्राप्त करने में किया होता है तो Adolescence (Teenage) में आपके उज्जवल Career के कई रास्ते पैदा हो जाते है. Teenage में भी Time को Utilization कर लिया जाए तो फिर Lifetime के लिए आप सुखी रह सकते हैं. नीचे लिखे Motivational Story का अवलोकन निश्चित ही आपकी प्रेरणा बनेगी:

किसी महापुरुष ने कहा है कि, जिस प्रकार Gold का प्रत्येक कण मूल्यवान (Precious) होता है उसी प्रकार समय का प्रत्येक क्षण भी Valuable होता है, इसलिए Time का Utilization समय को बचाने के सामान है. जो इसे बचाता है और इसका सदुपयोग करता है Success अपने आप उसके कदम चूमती है. Dr. Bhim Rao Ambedkar, London में अपनी Study कर रहे थे. London में उनके Classmate Asnadekar थे और वे दोनों एक ही Room में रहते थे. हर समय पढाई-लिखाई (Studies) में डूबे रहने वाले डॉ. भीमराव आंबेडकर को देखकर Asnadekar बहुत हैरान रहते थे. एक दिन आधी रात को अचानक उनकी नींद टूट गई. उन्होंने देखा कि बत्ती जाल रही है और Dr. Bhim Rao Ambedkar, Study में लगे हुए हैं. उन्होंने पूछा, “आप और कितनी देर पढेंगे? बहुत Time हो गया है, अब सो जाइए.” Dr. Bhim Rao Ambedkar ने Serious Voice में Answer दिया, “Asnadekar साहब मेरे पास खाने के लिए पैसा और सोने के लिए समय है कहाँ? मुझे तो एक-एक क्षण का Utilization करना है. मैं इसे नष्ट करने कि स्थिति में हूँ ही नहीं.” यह कहकर वे पढाई में फिर से तल्लीन (Engrossed) हो गए.

प्रत्येक महापुरुष का Life यही बताता है कि उसने Time का कभी भी निरादर (Disgrace) नहीं किया. यही कारण है कि उन्होंने Life में यश (Fame) औए सफलताएँ (Successes) अर्जित कीं. निरंतर कर्म (Continuous Work) करते रहें और प्रयासों को High Quality का भी बनाते रहें. Starting में आप Failure हो सकते हैं लेकिन अंततः आप Success अवश्य होंगे और समय के साथ किया गया आपका Justice आपके ही हक में प्रत्येक Decision को Protect करेगा.



अगर आपको यह Post अच्छा लगे तो हमें Comment के

माध्यम से हमें बतलाने कि कोशिस जरुर करें.
Read More
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...