Showing posts with label Hindi Quotes. Show all posts
Showing posts with label Hindi Quotes. Show all posts

Tuesday 26 April 2016

// // 7 comments

Money Quotes in Hindi: मैं पैसा हूँ

Money Quotes in Hindi
आज के इस दौर में दुनियाँ में जितने भी बड़े Problem है उन में से सबसे बड़ा Problem है- पैसा...!!!
एक बहुत ज्यादा मशहूर कहावत है- न बाप बड़ा न भईया सबसे बड़ा रुपैया.
आज पैसे से लोगों को इतनी ज्यादा मोहब्बत है कि लोग पैसे के लिए अपने माँ-बाप को भूल जाते हैं. वो भूल जाते हैं कि जब वो छोटा था तो उसके माँ-बाप ने उसकी कितनी सेवा की. लेकिन आज जब माँ-बाप बूढ़े हो जाते हैं तो लोग उन्हें किसी वृद्ध आश्रम में भेज देते हैं और उन्हें बिल्कुल भूल जाते हैं. अगर ऐसा नहीं भी हुआ थोड़ी सी मोहब्बत अगर अपने माँ-बाप से हो तो उन्हें घर के किसी कोने में एक Room दे देते हैं, लेकिन कभी ये पूछते भी नहीं हैं कि खाना खाए की नहीं, दवा लिए की नहीं. बस अपने काम से काम रखते हैं. लेकिन ये बिल्कुल गलत है. अगर आज आप अपने बूढ़े माँ-बाप की सेवा नहीं कर रहे हैं तो कल जब आप बूढ़े हो जाएँगे तो आपके बच्चे भी आप के साथ ऐसा ही व्यहवार करेंगे जैसा आप ने अपने माँ-बाप के साथ किया है.

पैसा तो हाथ की मैल है. इसलिए आप पैसे के लिए अपने रिश्तेदार, भाई, बहन, माँ-बाप से मेलजोल न तोड़े. आप जब तक जिन्दा हैं तब तक ही पैसा आपके साथ होगा, लेकिन मरने के बाद वही चीज आपके साथ होगा जो आपने अपनी जिंदगी में अच्छे काम किए हैं, किसी बेसहारा का सहारा बने, किसी गरीब की मदद की. आप अपने माँ-बाप की सेवा करें पुरे मन और दिल से करें. शायद उपर वाला आपके इसी काम की वजह से आप को स्वर्ग में जगह दे दे. 

आज मैं आप लोगों को पैसा क्या है ??? इसकी  हकीकत बतलाता हूँ. इसे पुरे ध्यान से पढ़े और अपनी जिंदगी में इस का इस्तेमाल सही ढंग से करें.

Top 10 Money Quotes in Hindi

Quotes 1. 

मैं पैसा हूँ: मैं कुछ भी नहीं हूँ मगर मैं निर्धारित करता हूँ कि लोग आपको कितनी इज्जत देते है.
Money Quotes in Hindi

Quotes 2.

मैं पैसा हूँ: मुझे आप मरने के बाद ऊपर नहीं ले जा सकते मगर जीते जी मैं आपको बहुत ऊपर ले जा सकता हूँ.

Money Quotes in Hindi

Quotes 3.

मैं पैसा हूँ: मैं भगवान् नहीं मगर लोग मुझे भगवान् से कम नहीं मानते.

Money Quotes in Hindi

Quotes 4.

मैं पैसा हूँ: मैं नमक की तरह हूँ जो जरुरी तो है मगर जरुरत से ज्यादा हो तो जिंदगी का स्वाद बिगाड़ देता है.

Money Quotes in Hindi

Quotes 5.

मैं पैसा हूँ: इतिहास में कई ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे जिनके पास मैं बेसुमार था मगर फिर भी वो मरे और रोने वाला कोई नहीं था.

Money Quotes in Hindi

Quotes 6.

मैं पैसा हूँ: मुझे पसंद करो सिर्फ इस हद तक की लोग आपको नापसन्द न करने लगे.
Money Quotes in Hindi

Quotes 7.

मैं पैसा हूँ: मैं सारे फसाद की जड़ हूँ मगर फिर भी न जाने क्यों सब मेरे पीछे इतना पागल हैं.

Money Quotes in Hindi

Quotes 8.

मैं पैसा हूँ: मैं बोलता नहीं मगर सबकी बोलती बंद करवा सकता हूँ.
Money Quotes in Hindi

Quotes 9.

मैं पैसा हूँ: मैं आपके पास हूँ तो आपका हूँ, आपके पास नहीं हूँ तो आपका नहीं हूँ, मगर मैं आपके पास हूँ तो सब आपके हैं. 

Money Quotes in Hindi

Quotes 10.

मैं पैसा हूँ: इन्सान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ कर के दिखाऊँ और मैं कहता हूँ कि तू कुछ कर के दिखा तो मैं आऊँ.
Money Quotes in Hindi

Youtube Video:



Note:


आप लोगों को  Money Quotes in Hindi कैसा लगा हमें जरुर Comment करें. अपने दोस्तों को Facebook, Whatsaap, Google+, Twitter, LinkedIn में Share भी करें. अपने दोस्तों को अच्छी बातें सिखने में मदद करें...!!!

Read More

Tuesday 15 March 2016

// // 2 comments

Dr. A. P. J. Abdul Kalam in Hindi

Dr. A. P. J. Abdul Kalam in Hindi

About Dr. A. P. J. Abdul Kalam in Hindi:

जब दुनिया के महान शखसियतों का नाम लिया जाता है तो हम हिन्दुस्तानियों के जुबान पर सबसे पहले जो नाम आता है जिसे दुनिया “Dr. A. P. J. Abdul Kalam” के नाम से जानती है. जिन्होंने आपना नाम महान शखसियतों में अपने महान कार्यों, लगन और मेहनत से जोड़ा है. तो चलिए आज हमलोग भारत के 11th राष्ट्रपति Dr. A. P. J. Abdul Kalam के बारे में कुछ जानते हैं. मैंने Internet और किताबों की मदद से कुछ जानकारी हासिल की है, जो मैं आपके साथ Shear कर रहा हूँ. Dr. A. P. J. Abdul Kalam जैसे अंतरिक्ष विज्ञान के महान वैज्ञानिक के बारे में कुछ जानकारी आप के साथ बाँट कर मुझे बहुत खुशी हो रही है. मैं आशा करता हूँ कि ये जानकारी आपको जीवन में Success (सफ़ल) होने की राह दिखलाएगी.
 

Biograpy of Dr. A. P. J. Abdul Kalam: डॉ. ऐ पी जे अब्दुल कलाम की जीवनी


पूरा नाम अबुल पाकिर जैनुलाबदीन अब्दुल कलाम
जन्म 15th अक्टूबर 1931
रामेश्वरम, रमानाथपुरम जिला, ब्रिटिश राज (मौजूदा तमिलनाडु, भारत)
मृत्यु 27th जुलाई 2015 (उम्र 83)
शिलोंग, मेघालय, भारत
विद्या सेंट जोसेफ कॉलेज, तिरुचिरापल्ली
अर्जन मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
पेशा प्रोफेसर, लेखक, वैज्ञानिक एयरोस्पेस इंजीनियर
धर्म इस्लाम
वेबसाइट abdulkalam.com

Life Story of  “Dr. A. P. J. Abdul Kalam” in Hindi:

Abdul Kalam का जन्म 15th October 1931 को धनुषकोडी गाँव (रामेश्वरम, तमिलनाडु) में एक मध्यमवर्ग Muslim Family में हुआ. इनके Father जैनुलाब्दीन न तो ज़्यादा Educated नहीं थे, न ही Richest Man थे. इनके पिता मछुआरों को नाव किराये पर दिया करते थे. Abdul Kalam पुरे परिवार वालों के साथ रहते थे. उनके Family Member का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है, कि Abdul Kalam के स्वयं पाँच भाई एवं पाँच बहन थे और घर में तीन परिवार साथ में रहते थे.  Abdul Kalam के जीवन पर इनके पिता का बहुत प्रभाव रहा. वे भले ही पढ़े-लिखे नहीं थे, लेकिन उनकी लगन और उनके दिए संस्कार अब्दुल कलाम के बहुत काम आए. पाँच वर्ष की अवस्था में रामेश्वरम के पंचायत प्राथमिक विद्यालय में उनका दीक्षा-संस्कार हुआ था. उनके शिक्षक इयादुराई सोलोमन ने उनसे कहा था कि-

"जीवन मे सफलता तथा अनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए तीव्र इच्छा, आस्था, अपेक्षा इन तीन शक्तियो को भलीभाँति समझ लेना और उन पर प्रभुत्व स्थापित करना चाहिए."

Abdul Kalam ने अपनी आरंभिक शिक्षा जारी रखने के लिए News Paper वितरित करने का कार्य भी किया. कलाम ने 1958 में मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलजी से अंतरिक्ष विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. स्नातक होने के बाद उन्होंने हावरक्राफ्ट परियोजना पर काम करने के लिये भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान में प्रवेश किया. 1962 में वे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में आये जहाँ उन्होंने सफलतापूर्वक कई उपग्रह प्रक्षेपण परियोजनाओं में अपनी भूमिका निभाई. परियोजना निदेशक के रूप में भारत के पहले स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी 3 के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे जुलाई 1982 में रोहिणी उपग्रह सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया गया था.

पुरस्कार एवं सम्मान:

Dr. A. P. J. Abdul Kalam के 79th Birthday को United State के द्वारा World Student Day के रूप में मनाया गया था. इसके आलावा उन्हें लगभग 40 University के द्वारा "मानद डॉक्टरेट" की उपाधियाँ प्रदान की गयी थीं. भारत सरकार (Govt. of India) के द्वारा उन्हें 1981 में "पद्म भूषण" और 1990 में "पद्म विभूषण" का सम्मान प्रदान किया गया, जो उनके द्वारा ISRO और DRDO में कार्यों के दौरान वैज्ञानिक उपलब्धियों के लिये तथा भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार के रूप में कार्य हेतु प्रदान किया गया था.
1997 में Dr. A. P. J. Abdul Kalam साहब को भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान "भारत रत्न" प्रदान किया गया. जो उनके वैज्ञानिक अनुसंधानों और भारत में तकनीकी के विकास में अभूतपूर्व योगदान हेतु दिया गया था.
वर्ष 2005 में Switzerland की Govt. ने Dr. A. P. J. Abdul Kalam के Switzerland आगमन के उपलक्ष्य में 26th May को "विज्ञान दिवस" घोषित किया. नेशनल स्पेस सोशायटी ने वर्ष 2013 में उन्हें अंतरिक्ष विज्ञान सम्बंधित परियोजनाओं के कुशल संचलन और प्रबंधन के लिये "वॉन ब्राउन अवार्ड" से पुरस्कृत किया.


सम्मान का वर्ष
सम्मान/पुरस्कार का नाम
प्रदाता संस्था
1981 पद्म भूषण भारत सरकार
1990 पद्म विभूषण भारत सरकार
1994 विशिष्ट शोधार्थी इंस्टीट्यूट ऑफ़ डायरेक्टर्स (INDIA)
1997 भारत रत्न भारत सरकार
1997 इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस
1998 वीर सावरकर पुरस्कार भारत सरकार
2000 रामानुजन पुरस्कार अल्वार्स शोध संस्थान, चेन्नई
2007 डॉक्टर ऑफ साइन्स की मानद उपाधि वूल्वरहैंप्टन विश्वविद्यालय, United Kingdom
2007 किंग चार्ल्स II मेडल रॉयल सोसायटी, United Kingdom
2007 डॉक्टर ऑफ साइन्स एण्ड टेक्नोलॉजी की मानद उपाधि कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय
2008 डॉक्टर ऑफ साइन्स (मानद उपाधि) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
2008 डॉक्टर ऑफ इन्जीनियरिंग (मानद उपाधि) नानयांग टेक्नोलॉजिकल विश्वविद्यालय, सिंगापुर
2009 वॉन कार्मन विंग्स अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, (U.S.A.)
2009 हूवर मेडल A.S.M.I. फाउण्डेशन, (U.S.A.)
2009 मानद डॉक्टरेट ऑकलैंड विश्वविद्यालय
2010 डॉक्टर ऑफ इन्जीनियरिंग यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाटरलू
2011 आइ॰ई॰ई॰ई॰ मानद सदस्यता I.E.E.E
2012 डॉक्टर ऑफ़ लॉज़ (मानद उपाधि) साइमन फ़्रेज़र विश्वविद्यालय
2014 डॉक्टर ऑफ़ साइन्स एडिनबर्ग विश्वविद्यालय, यूनाइटेड किंगडम

Top 10 Quotes of A. P. J. Abdul Kalam in Hindi: ऐ पी जे अब्दुल कलाम के 10 सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन

Quote 1.
महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं.
Dr. A. P. J. Abdul Kalam
Quote 2.
भगवान, हमारे निर्माता ने हमारे मष्तिष्क और व्यक्तित्व में असीमित शक्तियां और क्षमताएं दी हैं. इश्वर की प्रार्थना हमें इन शक्तियों को विकसित करने में मदद करती है.
Dr. A. P. J. Abdul Kalam
Quote 3.
यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा.
Dr. A. P. J. Abdul Kalam
Quote 4.
क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान आत्म निर्भरता के साथ आता है ?
Dr. A. P. J. Abdul Kalam
Quote 5.
मैं हमेशा इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता.
Dr. A. P. J. Abdul Kalam
Quote 6.
इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है.
Dr. A. P. J. Abdul Kalam
Quote 7.
एक अच्छी पुस्तक हज़ार दोस्तों के बराबर होती है जबकि एक अच्छा दोस्त एक Library (पुस्तकालय) के बराबर होता है.
Dr. A. P. J. Abdul Kalam
Quote 8.
कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये.
Dr. A. P. J. Abdul Kalam
Quote 9.
शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वो माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का.
Dr. A. P. J. Abdul Kalam
Quote 10.
भारत में हम बस मौत, बीमारी , आतंकवाद और अपराध के बारे में पढ़ते हैं.
Dr. A. P. J. Abdul Kalam
 

Note:

आपको Dr. A. P. J. Abdul Kalam Quotes और Life Story of Dr. A. P. J. Abdul Kalam कैसा लगा. हमें जरुर लिखें और अपने दोस्तों को Whatsaap और Facebook पर Shear करे.
इस Post में कहीं भी कोई गलती नज़र आए तो हमें जरुर बतलाएँ. उसे ठीक करने की पूरी कोशिस कि जाएगी.
Read More

Thursday 4 February 2016

// // 5 comments

101 Love Quotes, Status and Shayari in Hindi

101 Love Quotes, Status and Shayari in Hindi

1 to 10 Love Quotes, Status and Shayari in Hindi:

Quote 1.  

अगर हम न होते तो ग़ज़ल कौन कहता...  
आप के चेहरे को कमल कौन कहता...
यह तो करिश्मा है मोहब्बत का...
वरना पत्थरों को ताजमहल कौन कहता...!!!

Quote 2. 

उसकी मोहब्बत का अभी निशान बाकी है...
नाम होठों पर है, जान अभी बाकी है...
क्या हुआ अगर देख कर मुँह फेर लेता है...
तसल्ली तोह है की चेहरे की पहचान अभी बाकि है...
तलाश कर मेरी कमी को अपने दिल में ऐ ज़ालिम...
दर्द हो तो समझ लेना के मोहब्बत अब भी बाकि है...!!!

Quote 3. 

मुझे भी याद रखना जब लिखो तारिख-ए-वफ़ा,
के मैं ने भी लुटाया है मोहब्बत में सुकून अपना...!!!

Quote 4.

 वह मुझ पर अजीब असर रखता है...
मेरे दिल की तमाम खबर रखता है...
शायद मैं उसे भूल ही जाता मगर...
याद आने के वह सारे हुनर रखता है...!!!

Quote 5. 

मर कर भी उसको देखते रहने के शौक़ में,
आँखें किसी को अपनी, अमानत में दे गए...!!!

Quote 6. 

पूछती है दुनिया ये कहानी मुझ से...
क्यू हसद करती है दरया की रवानी मुझ से...
मैं छोड़ आया उसके हाथों पे अपनी होंटों के निशान...
उसने मांगी थी मोहबत की निशानी मुझ से...!!!

Quote 7.

 इश्क़ वाले आँखों की बात समझ लेते है...
सपनो में मिल जाये तो मुलाकात समझ लेते है...
रोता तो आसमा भी है प्यार के लिए...
पर लोग उसे बरसात समझ लेते है...!!!

Quote 8. 

दिल-ओ-दिमाग़ मुत्तफ़िक़ न हुए पाक-ओ-हिन्द की तरह,
यह मोहब्बत मुझे मसला-ए-कश्मीर लगती है...!!!

Quote 9. 

अभी तो चन्द लफ़्ज़ों में समेटा है तुझे मैं ने,
अभी तो मेरी किताबों में तेरी तफ़्सीर बाक़ी है...!!!

Quote 10. 

जब जब आपसे मिलने की उम्मीद नज़र आई...
मेरे पाँव में ज़ंजीर नज़र आई...
गिर पड़े आंसू आँख से... ;( ;(
और हर एक आंसू में आपकी तस्वीर नज़र आई...!!!

11 to 20 Love Quotes, Status and Shayari in Hindi: 

 

Quote 11. 

मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम...
यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा...
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी...
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा...!!!

Quote 12. 

तुम्हारी इस अदा का क्या जवाब दूँ...
अपने दोस्त को क्या उपहार दूँ...
कोई अच्छा सा फूल होता तो माली से मंगवाता...
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ...!!!

Quote 13. 

 चाहो तो दिल से हमको मिटता देना...
चाहो तो हमको भुला देना...
पर यह वादा करो की आये जो कभी याद हमारी...
तो रोना नहीं बस मुस्कुरा देना...!!!

Quote 14.

 तू क्या जाने क्या है तन्हाई...
इस टूटे हुए दिल से पूछ क्या है जुदाई...
बेवफाई का इलज़ाम न दे ज़ालिम...
इस वक़्त से पूछ किस वक़्त तेरी याद नहीं आई...!!!

Quote 15. 

युहीं ही सपनो से दिल को लगाया करो...
किसी के ख़्वाबों में आया जाया करो...
जब भी दिल कहे की कोई तुम्हे भी मनाये...
बस हमें याद कर के रूठ जाया करो...!!!

Quote 16. 

 जान है हमे, जान से प्यारी...
जान के लिए छोड़ दूँ दुनिया सारी...
जान के लिए छोड़ दूँ रस्मे सारी...
अब तुमसे क्या छुपाना, तुम ही तो हो जान हमारी...!!!

Quote 17. 

मैंने खुद से एक दुआ मांगी...
दुआ में अपनी मौत मांगी...
खुद ने कहा मौत तो तुझे दे दूँ...
पर उसका क्या जिसने हर दुआ में तेरी जिंदगी मांगी...!!!

Quote 18. 

किस्मत में जिसकी आप, उसे जिंदगी से क्या चाहिए…
धड़कन में जिनकी आप, उसे दुनिया से क्या चाहिए...
हम तो जीते है आप क लिए, वरना इन साँसों से क्या चाहिए...!!!

Quote 19.

 आपकी मुस्कुराहट ने हमें बेहोश कर दिया...
आपकी मुस्कुराहट ने हमें बेहोश कर दिया...
हम होश में आने ही वाले थे...
कि आपने फिर से मुस्कुरा दिया...!!!

Quote 20. 

काश दिल की आवाज़ में इतना असर हो जाए...
हम आपको याद करें और आपको खबर हो जाए...
आज ख़ुदा से इतनी ही दुआ है...
आप जो भी चाहो वो हक़ीक़त हो जाए...!!!

21 to 30 Love Quotes, Status and Shayari in Hindi:


Quote 21.

पानी को पत्थर न मारो उसे भी कोई पीता है...
जीना है तो मुस्कुरा कर जियो, तुम्हे देखकर कोई और भी जीता है...!!!

Quote 22.

 तरसती नज़रों की प्यास हो तुम…
तड़पते दिल की आस हो तुम…
बुझती ज़िन्दगी की साँस हो तुम...
फिर कैसे न कहूँ कि कुछ खास हो तुम...!!!

Quote 23. 

जाम पे जाम पीने से क्या फायदा...
रात गुज़री तो उत्तर जाएगी...
किसी की आँखों से पीयो खुद की कसम...
उम्र सारी नशे में गुज़र जाएगी...!!!

Quote 24. 

 वह ज़िन्दगी ही क्या जिसमे मोहब्बत नहीं...
वह मोहब्बत ही क्या जिसमे यादें नहीं...
वह यादें क्या जिसमे तुम नहीं...
और वह तुम ही क्या जिसके साथ हम नहीं...!!!

Quote 25. 

बिना दर्द के आंसू बहाये नहीं जाते…
बिना प्यार के रिश्ते निभाए नहीं जाते…
ए-दोस्त एक बात याद रखना...
बिना दिल दिए दिल पाये भी नहीं जाते...!!!

Quote 26.

 दिल के रिश्ते भी अजीब होते है...
दूर रह कर भी करीब होते है...
जो लोग आपको रोज़ देखते है...
वह लोग कितने खुशनसीब होते है...!!!

Quote 27. 

चेहरे पे हसीं छा जाती है...
आँखों मैं सुरूर आ जाता है...
जब तुम मुझे अपना कहते हो...
अपने पे ग़ुरूर आ जाता है...!!!

Quote 28.

 सबने कहा इश्क़ दर्द है...
हमने कहा ये दर्द कबुल है...
सबने कहा इस दर्द के साथ जी नहीं पाओगे...
हमने कहा इस दर्द के साथ मारना कबुल है...!!!

Quote 29. 

 ज़िन्दगी जैसे एक सजा सी हो गए है....
गम के सागर में इस कदर खो गयी है...
तुम आ जाओ वापिस यह गुजारिश है मेरी...
शायद मुझे तुम्हारी आदत सी हो गयी है...!!!

Quote 30. 

 पानी का एक कतरा आँख से गिरा अभी अभी...
क्या तुम ने मुझको याद किया अभी अभी...
तुझ से मिले ज़माना हुआ मगर...
यूँ लगा कोई मुझसे मिल क गया अभी अभी...!!!

31 to 40 Love Quotes, Status and Shayari in Hindi:


Quote 31. 

 मस्त नज़रों से देख लेना था...
अगर तमन्ना थी आज़माने की...
हम तो बेहोश यूँ ही हो जाते...
क्या ज़रुरत थी मुस्कुराने की...!!!

Quote 32. 

शाम ढली, रात आई...
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई...
आँखों ने महसूस किया उस हवा को...
जो तुम्हे छू कर हमारे पास आई...!!!

Quote 33. 

 काश तुम मुझे एक ख़त लिख देते...
मुझमे क्या-क्या थी कमी, यह तो बता देते...
तड़पते दिल से मेरे, तुम्हे नफरत क्यों की...
नफरत की ही मुझे कोई वजह तो बता देते...!!!

Quote 34. 

 दिल तोडना हमारी आदत नहीं...
दिल हम किसी का दुखाते नहीं...
भरोसा रखना मेरी वफाओं पे...
दिल में बसा के हम किसी को भूलाते नहीं...!!!

Quote 35. 

बड़ी मुद्दत से चाहा है तुझे...
बड़े दुवाओं से पाया है तुझे...
तुझे भूलने की सोचूं भी तो कैसे...
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुझे...!!!

Quote 36. 

चाँद की रातों में सारा जहाँ सोता है...
लेकिन किसी की यादों में कोई बदनसीब रोता है...
खुदा किसी को मोहब्बत पे फ़िदा न करे...
अगर करे तो किसी को जुड़ा न करे...!!!

Quote 37. 

चाहो तो दिल से हमको मिटा देना...
चाहो तो हमको भुला देना...
पर यह वादा करो की आये जो कभी याद हमारी...
तो रोना नहीं बस मुस्कुरा देना…!!!

Quote 38.

एक नज़र तेरी कहर ढाती है...
एक तेरी चाल लहराती है...
दुआ देते हैं हम जब तू आती जाती है...
गिरतें हैं लोग और तू हस्ती जाती है...!!!

Quote 39. 

 आँखों में अरमान दिया करते है...
हम सबकी नींद चुरा लिया करते है...
अब से जब जब आपकी पलके झपकेगी…
समझ लेना तब तब हम आपको याद किया करते है…!!!

Quote 40. 

रात होगी तो चाँद दुहाई देगा...
ख़्वाबों में आपको वह चेहरा दिखाई देगा...
ये मोहब्बत है ज़रा सोच के करना...
एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा...!!!

41 to 50 Love Quotes, Status and Shayari in Hindi:


Quote 41. 

खुशबू तेरे प्यार की मुझे महका जाती है...
तेरी हर बात मुझे बहका जाती है...
साँसें तो बहुत देर लेती है आने जाने में...
हर साँस के पहले मुझे तेरी याद आती है...!!!

Quote 42. 

चेहरे पे हसीं छा जाती है...
आँखों मैं सुरूर आ जाता है...
जब तुम मुझे अपना कहते हो...
तो अपने पे ग़ुरूर आ जाता है...!!!

Quote 43. 

 किसी के धड़कते दिल के पीछे कोई बात होती है...
किसी के उदास दिल के पीछे कोई याद होती है...
आपको पता हो या न हो...
आपके ख़ुशी के लिए कहीं रोज़ फरियाद होती है...!!!

Quote 44. 

ज़िन्दगी एक फूल है और मोहब्बत उस का शहद...
प्यार एक दरिया है, और मेहबूब उसकी सरहद...!!!

Quote 45. 

बहुत ही सादा है तू और ज़माना ऐ यार,
खुदा करे तुझे शहर की हवा न लगे...!!!

Quote 46. 

तारे आसमान में ही चमकते है...
बादल इतने दूर हैं फिर भी बरसते है...
हम भी कितने अजीब है तुम दिल में रहते हो...
और हम तुमसे मिलने को तरसते है...!!!

Quote 47. 

 सुना है, वक़्त के साथ हालत बदल जाते हैं...!!!
इंसान बदल जाते हैं... जज़्बात बदल जाते हैं...
पर तुम न बदलोगे, ये ऐतबार करता हूँ...
मैं तुमसे प्यार करता हूँ...
मैं तुमसे प्यार करता हूँ...!!!

Quote 48. 

 दिल को मनाना गर होता आसान...
न करता किसी को यूँ ये परेशान...
तनहा न रहता भरी महफ़िल में...
न होती वह हालत जो हो न सके बयान...!!!

Quote 49. 

 करते नहीं इज़हार...
फिर क्यों करते हो तुम प्यार...?
नज़रों से बातें बहुत हुई...
अब लब से करो इकरार...!!!

Quote 50. 

तपिश सूरज की होती है, जलना ज़मीन को पड़ता है...
क़ुसूर आँखों का होता है, तड़पना दिल को पड़ता है...!!!


Youtube Video:



51 to 60 Love Quotes, Status and Shayari in Hindi:


Quote 51. 

फिर न हिम्मत हुई सवालों की,
इतना मुख़तस्सिर जवाब मिला...!!!

Quote 52. 

मेरे इश्क़ से मिली है तेरे हुस्न को यह शोहरत,
तेरा ज़िक्र ही कहाँ था मेरी दास्तान से पहले...!!!

Quote 53. 

आसमान से ऊँचा कोई नहीं…
सागर से गहरा कोई नहीं…
यूँ तो मुझको सभी प्यारे है…
पर आपसे प्यारा कोई नहीं…!!!

Quote 54. 

सूरत तेरी दिखा के कहूँगा मैं हशर के रोज़,
आँखों का कुछ गुनाह न, दिल का कसूर था...!!!

Quote 55. 

यूँ मोहब्बत से न हम खानाबदोशों को बुला,
इतने सादा हैं के घर-बार उठा लायें गए...!!!

Quote 56. 

होना तो वही है जो किस्मत में लिखा है,
लेकिन वह मेरे ख्वाब, मेरे ख्वाब, मेरे ख्वाब...!!!

Quote 57. 

 चल रहे हैं ज़माने में रिश्तों के सिलसिले,
तुम भी कुछ ले दे के मुझ से मुहब्बत कर लो...!!!

Quote 58. 

किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है...
जो नहीं मिल सकता उसी से मोहब्बत क्यों है...
कितने खड़े है रहो पे...
फिर भी दिल को उसी की चाहत क्यों है...!!!

Quote 59. 

क्या ज़रूरी है के हम हार के जीतें ताबिश,
इश्क़ का खेल बराबर भी तो हो सकता है...!!!

Quote 60. 

बाग में लगता नहीं सेहरा सा घबराता है दिल,
अब कहाँ ले जा कर बैठें ऐसे दीवाने को हम...!!!

61 to 70 Love Quotes, Status and Shayari in Hindi:


Quote 61. 

 हम को उन से है वफ़ा की उम्मीद,
जो नहीं जानते वफ़ा क्या है...!!!

Quote 62. 

यूँ दूर रहकर दूरियों को बढ़ाया नहीं करते...
अपने दीवानो को सताया नहीं करते...
हर वक़्त बस जिसे तुम्हारा ख्याल हो...
उसे अपनी आवाज़ के लिए तड़पाया नहीं करते...!!!

Quote 63. 

हम खुद से बिछड़ जाएँ अलग बात है लेकिन,
कब रास हमें उस की रफ़ाक़त नहीं आई...!!!

Quote 64. 

खुदा जब हुस्न देता है...
नज़ाकत आए ही जाती है...
कदम चुन चुन कर रखती हो...
फिर भी कमर बलखा ही जाती है...!!!

Quote 65. 

करूँगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम,
मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता...!!!

Quote 66. 

 तमाम रहो में बिखरी पड़ी है इस के क़दम,
ज़मी की धुल से वो कितना प्यार करता था...!!!

Quote 67. 

ज़माने से नहीं तो तन्हाई से डरता हूँ...
प्यार से नहीं तो रुस्वाई से डरता हूँ...
मिलने की उमंग बहोत होती है दिल में...
लेकिन मिलने के बाद तेरी जुदाई से डरता हूँ...!!!

Quote 68. 

 फूल खिल जाएँगे तू इस सख्स से कम-कम मिलना,
इसी मौसम में मोहब्बत पे जवाल अत है...!!!

Quote 69. 

 बंद कमरे से निकल कर ढूंढ़ता रहता हूँ मैं,
दिल के रोशनदान से झाँका था कोई अजनबी..!!!

Quote 70. 

हम तेरे दिल में रहेंगे एक याद बनकर...
तेरे लब पे खिलेंगे मुस्कान बनकर...
कभी हमें अपने से जुड़ा न समझना...
हम तेरे साथ चैलेंज आसमान बनकर...!!!

71 to 80 Love Quotes, Status and Shayari in Hindi: 

 

Quote 71. 

टूट जाता है तो, सुर और भी रो देते हैं,
दिल जिसे कहते हैं, वो साज़ जुदा है सुब से...!!!

Quote 72.

कुछ नशा तो आपकी बात का है...
कुछ नशा तो धीमी बरसात का है...
हमें आप यूँही शराबी न कहिये...
यह दिल पर असर तो आपसे मुलाक़ात का है...!!!

Quote 73. 

तुम तो शेर हो क़तील और वो एक आम सा शख्स,
उस ने चाहा भी तुम्हें और जताया भी नहीं...!!!

Quote 74. 

 पहले उस में एक अदा थी नाज़ था, अंदाज़ था,
रूठना अब्ब तो तेरी आदत में शामिल हो गई है...!!!

Quote 75. 

बंद पिंजरों में परिंदों को देखा है कभी,
ऐसे सिसकते मोहबत के मुजरिम नहीं देखे...!!!

Quote 76. 

 मैं और उस को भूल जाओं, कैसी बातें करते हो
सूरत तो फिर सूरत है, वो नाम भी प्यारा लगता है...!!!

Quote 77. 

पहली मुलाक़ात थी और हम दोनों ही बेबस थे,
वो ज़ुल्फ़ें न संभाल पाई और हम खुद को...!!!

Quote 78. 

 तम्मना से नहीं तन्हाई से डरते हैं...
प्यार से नहीं रुस्वाई से डरते हैं...
मिलने की तो बहुत चाहत है...
पर मिलने क बाद जुदाई से डरते हैं...!!!

Quote 79. 

 दिल से तुम्हे कैसे मिटा दे...
हम तुम्हे कैसे भूला दे...
जी तो चाहता है दुनिया छोड़ दे...
या फिर जुदाई देने वाले इन दुनिया वालो को फोड़ दे...!!!

Quote 80. 

वफ़ा की जंग मत लड़ना, ये बिखर जाती है...
ज़माना जीत जाता है, मोहब्बत हार जाती है...
हमारा तज़किरा छोड़ो, हम ऐसी लोग है जिन को...
ज़माना कुछ नहीं कहता, जुदाई मार जाती है...!!!
 

81 to 90 Love Quotes, Status and Shayari in Hindi:


Quote 81. 

 उससे ये ज़िद की मुहब्बत की भीक मांगू मैं,
मेरी ये ज़िद के तक़ाज़ा मेरा उसुल नहीं...!!!

Quote 82. 

यह मत पूछो तुम बिन हम क्या क्या खोते रहे...
तुम्हारी यादों में हम रोज़ कितने रोते रहे...
न दिन गुजरे है न रातें...
बस कुछ बेचैन से हम होते रहे...!!!

Quote 83. 

मोहबत के मायने हमसे क्या पूछते हो...
हम इन बातों से अनजान है...
बस एक गुजारिश है के भूल ना जाना हमे...
क्योंकि तुम्हारा प्यार ही हमारी जान है...!!!

Quote 84. 

तुम्हारे प्यार में हमने बहुत चोटें खाए...
जिसका हिसाब न हो सके उतने दर्द पाये...
फिर भी तेरे प्यार की कसम खाके कहता हूँ...
हमारे लब पे तुम्हारे लिए सिर्फ प्यार आये...!!!

Quote 85. 

हम तेरी आरज़ू मैं जीते हैं
ये नहीं है तो ज़िन्दगी नहीं...!!!

Quote 86. 

तुम्हारी लवली आँखों ने हमें ऐसे अटैक किया...
के सबको नेग्लेट करके तुम्हे ही सेलेक्ट किया...!!!

Quote 87. 

 आज क्या पुराने ग़म मुयस्सर आये,
याद तुम अपनी इनायत से बढ़ कर आये...!!!

Quote 88. 

एक किरण भी तो नहीं ग़म की अँधेरी रात में,
कोई जुगनू, कोई आंसू, कोई तारा, कुछ तो हो...!!!

Quote 89. 

आशिक होना था किसी तौर ग़म से,
तुम न होते तो किसी और से बिछड़े होते...!!!

Quote 90. 

 तेरे ग़म के सिवा ज़माने में,
कौन से ग़म का इलाज नहीं...!!!

91 to 101 Love Quotes, Status and Shayari in Hindi:


Quote 91. 

न ख़ुदा दिल बनता न किसी से प्यार होता...
न किसी की याद आती न किसी का इंतज़ार होता...
दिल दिया है इसे संभल के रखना...
शीशे से बना है पत्थर से दूर रखना...!!!

Quote 92. 

ऐ ग़म-ए-ज़िन्दगी न हो नाराज़,
मुझे को आदत है मुस्कुराने की...!!!

Quote 93. 

ग़मों से उलझ कर मुस्कुराना मेरी फितरत है,
मुझे नाकामियों पर अश्क बहाना नहीं आता...!!!

Quote 94. 

खरीद लूँगा तेरी सारी उदासियाँ,
सिक्के मेरे मिज़ाज के जिस दिन चल गए...!!!

Quote 95. 

अगर वह पूछ लें हम से, तुम्हे किस बात का ग़म है,
तो फिर किस बात का ग़म है, अगर वह पूछ लें हम से...!!!

Quote 96. 

उसे कहो के हम उस के बग़ैर जी लेंगे,
यह ग़म अगरचे ज़्यादा है आदमी के लिए...!!!

Quote 97. 

 बदला वफ़ा का दे गए बड़ी सादगी से हम,
तुम हम सी रूठे जाओ गए और ज़िन्दगी से हम...!!!

Quote 98. 

अब ज़िन्दगी के शेल्फ में ढूंढा करेंगे लोग,
अनजान हुए हम इतने के नायाब हो गए...!!!

Quote 99. 

खुदा करे के सारी उम्र हमें मंज़िल न मिले,
बहुत मुश्किल से मनाया है उसे साथ चलने को...!!!

Quote 100. 

प्यार से प्यारी कोई मज़बूरी नहीं होती,
कमी अपनों की कभी पूरी नहीं होती,
दिलों का जुड़ा होना एक अलग बात है,
नज़रो से दूर होना कोई दूरी नहीं होती...!!!

Quote 101. 

कोई आँखों आँखों से बात कर लेता है…
कोई आँखों आँखों में मुलाकात कर लेता है…
मुश्किल होता है जवाब देना…
जब कोई खामोश रहकर भी सवाल कर लेता है…!!!


Youtube Video:



Note:


आप लोगों को  Love Quotes in Hindi कैसा लगा हमें जरुर Comment करें. अपने दोस्तों को Facebook, Whatsaap, Google+, Twitter, LinkedIn में Share भी करें...!!!




Read More

Thursday 21 January 2016

// // 1 comment

Memory of Childhood in Hindi

Memory of Childhood
आज हम चाहे उम्र के जिस भी पड़ाव में हों, जिस भी मुकाम पर हों, लेकिन कहीं न कहीं हमारे दिल के अन्दर बचपन कि यादें छिपी होती है. हम अपने दोस्तों से यह बात Shear भी करतें हैं कि मैं बचपन में बहुत ही शरारती था और बहुत बदमाशियां किया करता था. हम अपने बचपन में हुई घटनाओं को याद कर के खुश होतें हैं, और मन-ही-मन मुस्कुरातें हैं. तो आइये हम अपनी बचपन की यादों को ताज़ा करतें है: 


बचपन मे 1 रूपये की पतंग के पीछे ; 
2 K.M तक भागते थे ; 
न जाने कितने चोटे लगती थी ; 
वो पतंग भी हमे बहोत दौड़ाती थी ; 
आज पता चलता है ; 
दरअसल वो पतंग नहीं थी ; 
एक Challenge थी ; 
खुशीओं को हांसिल करने के लिए दौड़ना पड़ता है ; 
वो दुकानो पे नहीं मिलती ; 
शायद यही जिंदगी की दौड़ है ...!!! 

जब बचपन था, तो जवानी एक Dream था ; 
जब जवान हुए, तो बचपन एक Dream है...!!! 

जब घर में रहते थे, आज़ादी अच्छी लगती थी ; 
आज आज़ादी है, फिर भी घर जाने की जल्दी रहती है...!!! 

कभी होटल में जाना Pizza, Berger खाना पसंद था ; 
आज घर पर आना और माँ के हाथ का खाना पसंद है...!!!  

School में जिनके साथ झगड़ते थे ; 
आज उनको ही Internet पे तलाशते है...!!!  

ख़ुशी किसमे होतीं है, ये पता अब चला है ; 
बचपन क्या था, इसका एहसास अब हुआ है...!!! 

काश बदल सकते हम ज़िंदगी के कुछ साल ; 
काश जी सकते हम, ज़िंदगी फिर एक बार...!!! 

जब हम अपने शर्ट में हाथ छुपाते थे ; 
और लोगों से कहते फिरते थे ; 
देखो मैंने अपने हाथ जादू से हाथ गायब कर दिए…!!! 
  
जब हमारे पास चार रंगों से लिखने ; 
वाली एक पेन हुआ करती थी और हम ; 
सभी के बटन को एक साथ दबाने ; 
की कोशिश किया करते थे…!!! 

जब हम दरवाज़े के पीछे छुपते थे ; 
ताकि अगर कोई आये तो उसे डरा सके…!!! 

जब आँख बंद कर सोने का नाटक करते थे ; 
ताकि कोई हमें गोद में उठा के बिस्तर तक पहुचा दे…!!! 

सोचा करते थे कि ये चाँद 
हमारी साइकिल के पीछे पीछे 
क्यों चल रहा हैं...!!! 

On/Off वाले Switch को बीच में ; 
अटकाने की कोशिश किया करते थे...!!! 

फल के बीज को इस डर से नहीं खाते थे कि ; 
कहीं हमारे पेट में पेड़ न उग जाए...!!!  

Birthday सिर्फ इसलिए मनाते थे ; 
ताकि ढेर सारे Gift मिले…!!! 

FRIG को धीरे से बंद करके ये जानने 
की कोशिश करते थे कि ; 
इसकी Light कब बंद होती हैं…!!!   

बचपन में सोचते थे कि ; 
हम बड़े क्यों नहीं हो रहे ? 
और अब सोचते हम बड़े क्यों हो गए ???

********** ********** ********** ********** ********** ********** ********** *******
Memory of Childhood

ये दौलत भी ले लो…

ये शोहरत भी ले लो…

भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी...

मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन…

वो कागज़ की कश्ती वो बारिश का पानी…!!!


 

********** ********** ********** ********** ********** ********** ********** ********

बचपन की ये Lines जिन्हे हम दिल से गाते-गुनगुनाते थे ;

और खेल खेलते थे तो याद ताज़ा कर लीजिये ...!!!


********** ********** ********** ********** ********** ********** ********** ********

▶मछली जल की रानी है ;
जीवन उसका पानी है ;
हाथ लगाओ डर जायेगी ;
बाहर निकालो मर जायेगी…!!!
 
**********  


▶ पोशम्पा भाई पोशम्पा ;
सौ रुपये की घडी चुराई ;
अब तो जेल मे जाना पडेगा ;
जेल की रोटी खानी पडेगी ;
जेल का पानी पीना पडेगा ;
थै थैयाप्पा थुशमदारी बाबा खुश…!!!  

**********  


▶ आलू-कचालू बेटा कहाँ गये थे ;
बन्दर की झोपडी मे सो रहे थे ;
बन्दर ने लात मारी रो रहे थे ;
मम्मी ने पैसे दिये हंस रहे थे…!!!  

************  


▶ आज सोमवार है ;
चूहे को बुखार है ;
चूहा गया डाक्टर के पास ;
डाक्टर ने लगायी सुई ;
चूहा बोला उईईईईई…!!!  

**********  


▶ झूठ बोलना पाप है ;
नदी किनारे सांप है ;
काली माई आयेगी ;
तुमको उठा ले जायेगी…!!!  

**********  


▶ चन्दा मामा दूर के ;
पूए पकाये गुड़ के ;
आप खाएं थाली मे ;
मुन्ने को दे प्याली में…!!!  

**********  


▶ तितली उड़ी ;
बस मे चढी ;
सीट ना मिली ;
तो रोने लगी ;
ड्राईवर बोला ;
आजा मेरे पास ;  
तितली बोली  ;
“हट बदमाश”…!!!  

*********


▶ मोटू सेठ ;
पलंग पर लेट ;
गाडी आई फट गया पेट ;
गाड़ी का नम्बर 88 ;
चल मेरी गाड़ी India Gate ;
India Gate से आई आवाज ;
चाचा नेहरु जिंदाबाद…!!!

********


अगर उपर लिखे Lines को पढ़ कर आपको  अपने बचपन के दिनों की याद आई हो तो इस Post में Comment जरुर करें ; और Share भी करें,

इससे आपकी बचपन कि याद भी ताज़ा हो जाएगी!!!


Read More
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...